False Implication Case

इंडिया न्यूज गुरुग्राम:

False Implication Case हरियाणा के चार पुलिसकर्मियों (four policemen) को एक कैफे चलाने वाले को झूठे मामले में फंसाने (false implication case) के आरोप में सजा सुनाई (get sentence) गई है। मामला दिल्ली से सटे साइबर सिटी के नाम से जाने-जाने वाले गुरुग्राम (gurugram) का है।

जिन पुलिसकर्मियों को सजा सुनाई गई है उनमें कांस्टेबल राजेश, सुनील और विनोद हैं। वहीं चौथा दोषी एसआई रामदयाल है। गुरुग्राम जिला अदालत ने तीनों कास्टेबलों को तीन-तीन जबकि एसआई रामदयाल को पांच साल की सजा सुनाई गई है। सभी पर 40-40 हजार रुपए फाइन किया गया है।

2009 का है मामला, साइबर कैफे के हंसराज राठी के यहां मारा था छापा

False Implication CaseFalse Implication Case

सजा पाए पुलिसवाले साइबर कैफे के संचालक हंसराज राठी को झूठे मामले में फंसाने के लिए दोषी पाए गए हैं। उनपर राठी से मारपीट करने और पैसे मांगने का भी आरोप है। जिस मामले में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं वह सितंबर 2009 का है। हंसराज राठी का साइबर कैफे शहर के राजीव नगर इलाके में था। वहीं तीन सितंबर को क्राइम ब्रांच-46 की टीम ने छापेमारी की थी। पुलिस ने राठी पर आरोप लगाया था कि कैफे में फर्जी आई कार्ड व वोटर कार्ड बनाए जाते हैं। सजा पाए चारों पुलिसकर्मी छापा मारने वाली टीम में शामिल थे।

Also Read : Panipat Crime News Today 12 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के दोनों दोषियों को फांसी की सजा

Connect With Us : Twitter Facebook