संबंधित खबरें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
इंडिया न्यूज़, कैथल:
Farmer Leader Rakesh Tikait Reached Kaithal भारतीय किसान यूनियन(BKU) के कद्दावर नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) आज हरियाणा(Haryana) के कैथल(Kaithal) पहुंचे। यहां उन्होंने किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह किसानों द्वारा शुरू की गई कैंटीन है। यहां हर गरीब और मजदूर को कम दाम में पेट भर खाना खिलाया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि यह शुरुआत किसान आंदोलन से हुई थी।टिकैत बोले, अगला आंदोलन बेरोजगारी पर होगा जिसे युवा करेंगे और हम पीछे से उन्हें सहयोग करेंगे।
राकेश टिकैत ने यहां बोलते हुए कहा कि हम सरकार से केवल 22 जनवरी 2021 में मिले थे। लेकिन हमारा आंदोलन 13 महीने चला। इसके बाद बातचीत का दौर चलता रहा, समझौता जो हुआ वह कागजों पर हुआ। कागज किसने भेजे यह हमें नहीं पता लेकिन एक बात जरूर पता है कि जो नंबर उन कागजों पर लिखे हुए थे वह अब बंद आ रहे हैं। इसलिए अब हम उन नंबरों के साथ-साथ सरकार की भी तलाश कर रहे हैं। टिकैत ने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें तानाशाह गद्दी पर नहीं चाहिए। इसके लिए हमें सोच समझ कर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना होगा।
राकेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि एसकेएम ने यह फैसला लिया हुआ है कि जहां भी चुनाव हों वोटर अपने मत का प्रयोग उन 13 महीनों को ध्यान में रखते हुए करें। वहीं हम भी जिन राज्यों में चुनावी बुखार चरम पर है वहां जाएंगे और रणनीति के तहत पूरे देश में लोगों को सरकार की कथनी और करणी का अंतर समझांएगे। टिकैत ने चढूनी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जो लोग चुनावी रण में कूद चुके हैं वह हमारे साथी नहीं हैं। वह लोग 4 महीने की लंबी छुट्टी पर गए हुए हैं।
लखीमपुर खीरी नरसंहार पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि हमारे किसान बिना कुछ किए ही जेल की सलाखों के पीछे पड़े हैं जबकि किसानों के हत्यारों को जेल से बेल भी मिल गई है। इस दौरान उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही पर भी सवालिया निशाना लगाते हुए कहा कि जब हमारे वकील किसानों के केसों पर अदालत में पैरवी कर रहे थे तो जज को उनकी आवाज सुनने में दिक्कत आ रही थी। लेकिन जब सरकारी वकील बोल रहे थे तो वह साफ सुनाई देती थी। इस दौरान जब उनसे डेरा मुखी पर सवाल किया गया तो वह जवाब देने से बचते नजर आए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति को ठीक करने के लिए राजनीति नहीं आंदोलन करना होगा। समय आ गया है कि युवाओं को आगे आना होगा। आंदोलन का ही नतीजा है कि आज तीनों कृषि कानून वापस हुए हैं आंदोलन एक वैचारिक क्रांति है। यह हमें पूरे देश में फैलानी होगी। यूपी पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि यूपी में बीजेपी की वोट कोको ले गई है। कोको कौन के सवाल पर बोले वह बीजेपी की मौसी है। टोल फ्री करवाने के सवाल पर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि किसान यूनियन का झंडा लगाओ पूरा यूपी घूम आओ
राकेश टिकैत ने सरकार को एक बार फिर चेताया कि एमएसपी कानून समेत स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करें। यही नहीं 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद का जो निर्णय सरकार ने लिया है उसे वापस लेने की मांग की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.