होम / Farmers Protest: हाई कोर्ट ने किसान प्रदर्शनकारी को लगाई फटकार, ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर कही ये बात

Farmers Protest: हाई कोर्ट ने किसान प्रदर्शनकारी को लगाई फटकार, ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर कही ये बात

Shanu kumari • LAST UPDATED : February 20, 2024, 4:01 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों को फटकार लगाई है। साथ ही यह कहा कि ‘राजमार्गों पर ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल नहीं कर सकते’। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार राजमार्गों पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों का उपयोग नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें- मराठों को 10 फीसदी आरक्षण विधेयक विधानसभा से पारित, जानें क्या है खास

सुनवाई के दौरान टिप्पणी

अदालत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन की सुनवाई के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा कि “आप ट्रॉलियों पर अमृतसर से दिल्ली तक यात्रा कर रहे हैं। हर कोई अपने मौलिक अधिकारों को जानता है, लेकिन कुछ संवैधानिक कर्तव्य भी हैं जिनका पालन करने की आवश्यकता है।” अदालत ने पंजाब सरकार से यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करें कि लोग कहीं भी बड़ी संख्या में एकत्र न हों।

ये भी पढ़ें-सुवेंदु अधिकारी और बृंदा करात को संदेशखाली जाने से रोका, कलकत्ता HC ने दी यात्रा की अनुमति

सुनवाई अगले हफ्ते के लिए स्थगित

कोर्ट की ओर से कहा गया कि  “उन्हें विरोध करने का अधिकार है, लेकिन यह उचित प्रतिबंधों के अधीन है।” सुनवाई में केंद्र ने हाई कोर्ट को बताया कि आंदोलनरत किसानों के साथ उनकी मांगों पर बैठक हुई है। जवाब में, अदालत ने केंद्र सरकार से बैठकों में क्या हुआ। इसका विवरण देते हुए एक नया हलफनामा दायर करने को कहा। हाई कोर्ट ने सुनवाई अगले हफ्ते के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जम्मू में की कई परियोजनाओं की शुरुआत, आर्टिकल 370 को बताया विकास में मुख्य बाधक

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.