होम / देश / JEE Main Topper: किसान का बेटा बना बिहार का टॉपर, गांव के स्कूल से की थी पढ़ाई

JEE Main Topper: किसान का बेटा बना बिहार का टॉपर, गांव के स्कूल से की थी पढ़ाई

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : February 16, 2024, 1:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

JEE Main Topper: किसान का बेटा बना बिहार का टॉपर, गांव के स्कूल से की थी पढ़ाई

JEE Main Topper

India News(इंडिया न्यूज), JEE Main Topper: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में 23 अभ्यर्थियों ने पूरे 100 अंक हासिल किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा प्रतिभागी तेलंगाना से हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को घोषणा की है की बिहार के अबु बकर सिद्दीकी स्टेट के टॉपर बने हैं। सिद्दीक को 99.9923205 परसेंटाइल मिले हैं। बता दें कि सिद्दीकी किशनगंज के रहने वाले हैं। उनके पिता अबुजर आलम एक किसान हैं। अबू ने गांव के ही सीबीएसई स्कूल से 10वीं कक्षा पास की है। अबू बकर हिंदुस्तान ओलंपियाड के टॉपर भी रह चुके हैं। बिहार से करीब 50 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। तमाम बड़े कोचिंग संस्थानों का दावा है कि उनके नतीजों में सुधार हुआ है। बिहार के आठ हजार से ज्यादा छात्रों को 90 परसेंटाइल मिला है। इस बार बिहार के एक भी छात्र को 100 परसेंटाइल नहीं मिल पाया है। 10 पालियों में हुई परीक्षा में 23 विद्यार्थी 100 परसेंटाइल पर रहे। मतलब कई शिफ्ट में एक से ज्यादा छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इसमें आरव भट्ट प्रथम, ऋषि शेखर शुक्ला द्वितीय और शेख सूरज तृतीय स्थान पर रहे हैं।

8 हजार से ज्यादा छात्रों को मिला 90 परसेंटाइल 

बता दें कि, पटना जेईई मेन के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए हैं। राज्य के टॉपर्स की सूची में 53 छात्र को शामिल किया गया है। श्रेणीवार नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं। बालिका वर्ग में धर्मेश कुमार पटेल ने 99.9991763 के साथ ऑल इंडिया टॉप किया। बिहार के आठ हजार से ज्यादा छात्रों को 90 परसेंटाइल मिला है। पहला सत्र जनवरी-फरवरी में हुआ और दूसरा अप्रैल में है। जेईई-मेन पेपर 1 और पेपर 2 के परिणामों के आधार पर, उम्मीदवारों को जेईई-एडवांस्ड के लिए चुना जाएगा जो 23 प्रमुख आईआईटी में प्रवेश के लिए एकमात्र परीक्षा है।

क्या है एनटीए का स्कोर ?

यह सामान्य तरीके से प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं हैं। बहु-सत्रीय पेपरों में समान अंक होते हैं और ये एक सत्र में परीक्षा में बैठने वाले सभी लोगों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होते हैं। प्रत्येक सत्र के परीक्षार्थियों के लिए प्राप्त अंकों को 100 से शून्य के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है।

दूसरे सत्र में बेहतर करने का मौका: जिन छात्रों का स्कोर अच्छा नहीं है। उनके पास अप्रैल सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है। जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आखिरी तारीख 2 मार्च है। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़े-

Tags:

India news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT