देश

Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला ने EVM को बताया चोर, चुनाव आयोग को लेकर कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज़), Farooq Abdullah: लोकसभा चुनाव से पहले सारी पार्टियां रैली और संभाएं करने में जुटी है। इसी क्रम में आज (17 मार्च) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय मुंबई में पहुंची। जहां इंडिया गठबंधन के नेता भी पहुंचे। इस रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने EVM को चोर बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके सरकार के आते हीं उन मशीनों को जल्दी हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में रैली के दौरान पीएम को देखने के लिए टॉवर पर चढ़े लोग, देखें वीडियो

अपने वोटों की रक्षा करें

सभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “पहली भारत जोड़ो यात्रा कन्नियाकुमारी से शुरू हुई और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फबारी हो रही थी और कई सदस्यों ने अपने जीवन में कभी बर्फ नहीं देखी थी। यह क्या हमारा भारत है। आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि मशीन (ईवीएम) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज की जांच करें और अपना वोट सत्यापित करें… जब इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा, तो यह मशीन ख़त्म करेगी। दूसरे, चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा…”

ये भी पढ़ें- DMK को मार्टिन की कंपनी से गुमनाम दान, जानें किस पार्टी ने कितना भुनाया

सरकार पर बोला हमला

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। चुनाव से पहले पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम कम किए जाने पर भी उन्होंने विरोध जताया। अब्दुल्ला ने कहा कि हमें एक साथ होकर संविधान और भारत बचाना है।

ये भी पढ़ें- ’12वीं फेल’ के रियल हिरो IPSअधिकारी मनोज शर्मा को मिला प्रमोशन, बने IG

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago