ADVERTISEMENT
होम / देश / Fashion Tips: सलवार कमीज की ये डिजाइंस जरूर करें अपनी वार्डरोब में शामिल

Fashion Tips: सलवार कमीज की ये डिजाइंस जरूर करें अपनी वार्डरोब में शामिल

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : December 26, 2022, 10:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Fashion Tips: सलवार कमीज की ये डिजाइंस जरूर करें अपनी वार्डरोब में शामिल
साड़ी के बाद सबसे ज्‍यादा ट्रेंड्स के बदलते हुए रंग सलवार सूट में ही देखने को मिलते हैं सलवार सूट में आजकल बजार नए-नए डिजाइंस और पैटर्नस से पटा पड़ा है, मगर ए-लाइन कुर्ते के साथ पैजामा, पैजामी और शरारा आदि आपको हर जगह देखने को मिलेगा ए-लाइन कुर्ते या कुर्ती का फैशन नया नहीं है, मगर इसका क्रेज आज भी हम महिलाओं के अंदर कम नहीं हुआ है अनारकली कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती या फिर फ्रॉक स्‍टाइल कुर्ती के चलन के बीच में ए-लाइन कुर्ती का फैशन काफी पसंद किया जा रहा है अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में ए-लाइन सलवार सूट की अच्‍छी डिजाइंस को शामिल करना चाहती हैं, तो ये खबर आपके काम की है-
ए-लाइन कुर्ती विद सिगरेट पैंट 

इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस ने के साथ एंकल लेंथ सिगरेट ए-लाइन फुल स्‍लीव्‍ज कुर्ती पैजामा पहना हुआ है इस लुक में ध्‍यान देने की बात यह है कि अब सिगरेट पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ती के स्‍थान पर लॉन्‍ग कुर्ती चलने लगी हैं।

अगर आप और भी स्‍टाइलिश लुक चाहती हैं, तो सिगरेट पैंट के साथ आप थाई-हाई लेंथ की शॉर्ट कुर्तियां पहन सकती हैं

आप इस तरह के सलवार कमीज को बिना दुपट्टे के भी कैरी कर सकती हैं या फिर आप स्‍टोल भी पहन सकती हैं।

a line salwar kameez designs

लॉन्‍ग कुर्तियां विद पैंट 

इस तस्‍वीर में कैटरीना कैफ ने अपने फैब इंडिया का बेहद सिंपल ए-लाइन कुर्ता पैंट के साथ कैरी किया हुआ है और साथ में रेड कलर का डिजाइनर दुपट्टा क्‍लब किया है।

अगर आप भी इस तरह के ऑर्गेनिक फैब्रिक के साथ ए-लाइन कुर्ता पैंट के साथ कैरी कर रही हैं तो आप कैटरीना की तरह डिजाइनर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

आपको इस तरह के सलवार कमीज में बहुत ज्‍यादा डिजाइनर नेकलाइन नहीं मिलेगी मगर आजकल लूज सलवार कमीज का ट्रेंड है और आप भी इस तरह के आउटफिट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

indian salwar kameez designs

ब्रोकेड ए-लाइन कुर्ता पैंट सेट

बनारसी ब्रोकेड एक ट्रेडिशनल फैब्रिक है और आजकल यह काफी ट्रेंड में है। आपको आजकल बाजार में बनारसी ब्रोकेड के लहंगे, साड़ी और इंडो-वेस्‍टर्न आउटफिट्स मिल जाएंगे। इसी के साथ ब्रोकेट के को-ऑर्ड स्‍टाइल ए-लाइन कुर्ते और पैंट भी आजकल चलन में है और आपको यह मार्केट में तो मिल ही जाएंगे, साथ ही आप इन्‍हें स्टिच भी करवा सकती हैं।

इस तरह के कुर्ता सेट के साथ आप नेट, ऑर्गेंजा या फिर सिल्‍क का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। यह दुपट्टा जितना साधारण होगा, आपका कुर्ता सेट उतना उभर कर नजर आएगा।

दुपट्टा नहीं कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह के कुर्ते सेट के साथ लॉन्‍ग ब्रोकेड ब्‍लेजर, जैकेट या फिर श्रग आदि पहन सकती हैं।

Beautiful a line salwar kameez

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT