ADVERTISEMENT
होम / देश / Fashion Tips: प्रिंटेड लहंगा को ऐसे करें स्टाइल अगर दिखना है ग्लैमरस

Fashion Tips: प्रिंटेड लहंगा को ऐसे करें स्टाइल अगर दिखना है ग्लैमरस

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : December 15, 2022, 8:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Fashion Tips: प्रिंटेड लहंगा को ऐसे करें स्टाइल अगर दिखना है ग्लैमरस
लाइट वेट और डिजाइनर लहंगे की तलाश तो हम सभी महिलाओं को होती है, खासतौर पर जब हमें किसी दोस्त या फिर बहन की शादी में हिस्सा लेना होता है, आजकल बाजार में आपको लाइटवेट लहंगों में ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी मगर आजकल प्रिंटेड लहंगों में बहुत अच्‍छी डिजाइन और कलेक्‍शन बाजार में देखने को मिल रहा है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का भी प्रिंटेड लहंगों में बहुत अच्छा लुक देखने को मिल रहा है ऐसे में आप भी इन सेलिब्रिटीज के प्रिंटेड लहंगा लुक की झलक देखें।
1.डिजिटल प्रिंट लहंगा 

1.इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ डिजिटल प्रिंट वाला खूबसूरत लहंगा  पहना हुआ है इस लहंगे के साथ माधुरी दीक्षित ने स्‍टाइलिश सीक्वेंस वर्क वाला टॉप पहना है।

2.माधुरी के इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं इसके लिए आप डिजिटल प्रिंट वाली लॉन्ग स्कर्ट और डिजाइनर क्रॉप टॉप के साथ स्‍टाइलिश दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

3.आप अगर दुपट्टा कैरी करना नहीं चाहती हैं, तो आपको इसकी जगह केप या फिर लॉन्ग श्रग कैरी करना चाहिए।

4.आप इस तरह के लहंगे के साथ स्टाइलिश एक्‍सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बहुत हैवी एक्‍सेसरीज नहीं कैरी करनी है।

styling tips for plus size female wearing black colour outfits new

2.प्रिंटेड शिफॉन लहंगा 

1.शिफॉन से लाइट फैब्रिक और क्‍या हो सकता है आपको बाजार में बहुत सारे प्रिंटेड शिफॉन फैब्रिक मिल जाएंगे, जिनसे आप लहंगा बनवा सकती हैं इस तस्‍वीर में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने डिजाइनर प्रिंटेड शिफॉन लहंगा कैरी किया हुआ है, जिससे आप स्टाइल टिप्‍स ले सकती हैं।

2.इस तरह के लहंगे के साथ आप मैचिंग चोली या फिर डिजाइनर वेलवेट ब्लाउज क्‍लब कर सकती हैं। इस तरह के लाइटवेट लहंगों के साथ स्लीवलेस या ब्रालेट चोली भी बहुत जंचती है।

3.अगर आपको लहंगे को घेरदार बनाना है, तो आप इसमें केन लगवा सकती हैं या फिर बहुत सारी कलियां बनवाकर और लहंगे के बॉर्डर पर चौड़ा गोटा लगवाकर भी इसे घेरदार बनवा सकती हैं।

latest printed lehenga designs

3.प्रिंटेड सिल्क लहंगा 

1.इस तस्‍वीर में शिल्पा शेट्टी ने भी सिल्क प्रिंटेड लहंगा कैरी किया हुआ है। इस तरह के लहंगे के साथ आप डिजाइनर चोली या टॉप कैरी कर सकती हैं।

2.सिल्क के लहंगे की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यह लाइटवेट होता है और दिखने में डिजाइन होता है।

3.सिल्क फैब्रिक का लहंगा आप किसी भी अच्‍छे टेलर से स्टिच करवा सकती हैं इस तरह के लहंगे के साथ आप कुर्ती या फिर मैचिंग सिल्क ब्लाउज पहन कर इसे को-ऑर्ड लहंगा लुक भी दे सकती हैं।

4.सिल्क के लहंगे के साथ सिल्‍क का ही दुपट्टा लेने के जगह आप सिल्क जॉर्जेट या फिर नेट का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

lehenga printed design

Tags:

ग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT