होम / देश / अब पूरी होगी अतुल सुभाष की अंतिम इच्छा? निकिता की गिरफ्तारी के बाद खुले रास्ते

अब पूरी होगी अतुल सुभाष की अंतिम इच्छा? निकिता की गिरफ्तारी के बाद खुले रास्ते

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 15, 2024, 6:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अब पूरी होगी अतुल सुभाष की अंतिम इच्छा? निकिता की गिरफ्तारी के बाद खुले रास्ते

India News (इंडिया न्यूज़),Atul Subhash: पापा ने आत्महत्या कर ली और मम्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया… अब अतुल सुभाष का बेटा कहां और किसके साथ रहेगा?यह सवाल इस समय हर किसी के मन में है।अतुल ने आत्महत्या करने से पहले अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी कि उसके बेटे व्योम की कस्टडी उसके माता-पिता को दी जाए। लेकिन क्या यह कानूनी तौर पर संभव है? क्योंकि अतुल का बेटा अभी सिर्फ साढ़े चार साल का है। इस लिहाज से बच्चे की कस्टडी हमेशा मां को ही दी जाती है। अगर बच्चा 5 साल बड़ा है तो उस समय कस्टडी के नियम अलग होते हैं।

अतुल के माता-पिता ने कहा- व्योम हमारे बेटे की आखिरी निशानी है। कोर्ट उसे हमें सौंप दे। हम उसकी अच्छी तरह से देखभाल करेंगे। हम अपना आखिरी वक्त अपने पोते के साथ बिताना चाहते हैं। अतुल तो अब नहीं रहा, लेकिन अगर पोता हमारे पास रहेगा तो शायद हमारे दिल पर लगे जख्म कुछ कम हो जाएं।

अब जब अतुल की पत्नी यानी व्योम की मां निकिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नानी और मामा को भी गिरफ्तार किया गया है, इसलिए इस मामले में कोर्ट बच्चे की कस्टडी उसके दादा-दादी को दे सकता है। फिलहाल व्योम कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

बच्चे की कस्टडी से जुड़े कुछ नियम

  • आमतौर पर अगर बच्चा 5 साल से कम उम्र का है, तो उसकी कस्टडी मां को दी जाती है।
  • अगर बच्चा 5 साल से ज्यादा उम्र का है, तो कोर्ट बच्चे की कस्टडी माता-पिता में से किसी एक को दे सकता है।
  • आमतौर पर कोर्ट बच्चे की कस्टडी मां को देते हैं, क्योंकि उसे बच्चे की देखभाल के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।
  • हालांकि, अगर कोर्ट को लगता है कि मां बच्चे की देखभाल के लिए अयोग्य है, तो कस्टडी पिता या किसी और को दी जा सकती है।
  • अगर कोई तीसरा व्यक्ति बच्चे की कस्टडी चाहता है, तो उसे कोर्ट में जाकर यह साबित करना होगा कि यह बच्चे के हित में है।
  • अगर बच्चा 9 साल का हो जाता है, तो उसकी कस्टडी पर विचार किया जाता है।
  • अगर माता-पिता में से कोई एक तलाक ले लेता है, तो दोनों माता-पिता को बच्चों की कस्टडी का अधिकार होता है।

अतुल सुभाष ने कर ली आत्महत्या

बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। यह मामला देश में सुर्खियों में है। मौत को गले लगाने से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा और 1 घंटे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें अतुल ने अपनी मौत के लिए पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा- मेरी पत्नी, सास, साला, चाचा और ससुर पैसों के लिए मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे खिलाफ एक के बाद एक कुल 9 फर्जी केस दर्ज किए गए हैं।

अतुल ने लगाए कई आरोप

अतुल ने कहा- मेरी पत्नी मुझे छोड़कर मायके चली गई। वह बेटे व्योम को भी अपने साथ ले गई। मैं साढ़े तीन साल से अपने बेटे को देखने के लिए तरस रहा हूं। मुझे उसका चेहरा भी देखने नहीं दिया जाता। न ही उसे कभी मुझसे बात करने दिया जाता। मैं अपने बेटे का चेहरा भी भूल गया हूं कि वह कैसा दिखता होगा। मुझे उसका चेहरा तभी याद आता है जब मैं पुरानी तस्वीरें देखता हूं। मेरी पत्नी मेरे बेटे को मुझसे पैसे ऐंठने के लिए औजार की तरह इस्तेमाल करती है। सास और साले ने मुझसे 16 लाख रुपए उधार लिए थे। फिर वे 50 लाख और मांग रहे थे। जब मैंने उन्हें और पैसे देने से मना कर दिया तो इन लोगों ने मेरे खिलाफ गंदा खेल खेलना शुरू कर दिया।

मांगे गए 1 करोड़ रुपए 

वीडियो में अतुल ने कहा पहले मुझसे 1 करोड़ रुपए मांगे गए। फिर बेटे के गुजारा भत्ता के लिए 40 हजार रुपए प्रतिमाह मांगे गए। मैं बेटे का गुजारा भत्ता देता था। लेकिन बाद में यह रकम बढ़ाकर 80 हजार रुपए कर दी गई। मेरी खुद की सैलरी इतनी नहीं है। मैं इतने पैसे कहां से लाऊंगा? इससे भी उनका मन नहीं भरा तो मुझसे 3 करोड़ रुपए मांगे गए। जब ​​मैंने कोर्ट में कहा कि जो इतना पैसा देगा, वह आत्महत्या कर लेगा। इस पर मेरी पत्नी ने कहा कि तुम भी आत्महत्या कर लोगे। इस पर जज साहिबा ने मेरी पत्नी से कुछ नहीं कहा। बल्कि हंसने लगीं। उल्टा मुझसे कहने लगीं कि 5 लाख रुपए दे दो। मैं केस निपटा दूंगी। जज साहिबा रीता कौशिक ने भी पैसों के लिए मुझे खूब प्रताड़ित किया। 14 दिसंबर को हुई गिरफ्तारी

इसके बाद अतुल ने आत्महत्या कर ली। अतुल के भाई विकास मोदी की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने 10 दिसंबर को निकिता सिंघानिया, निशा, अनुराग और सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामला दर्ज करने के चार दिन बाद 14 दिसंबर को पुलिस को सफलता मिली। निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। अतुल की सास निशा और साले अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। तीनों को प्रयागराज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, मामले के चौथे आरोपी यानी निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया की तलाश जारी है।

जिसने बशरअल-असद को बर्बाद किया अब वहीं इजरायल को करेगा तबाह? दिया ऐसा बयान कांप गए नेतन्याहू

सर्दी में चूल्‍हे पर रोटी बनाती नजर आईं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की पत्‍नी, जमकर वायरल हो रही तस्वीर

Tags:

Atul Subhash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT