February 2026 Calendar: साल 2026 का दूसरा महीना यानी फरवरी, धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार को लेकर बेहद ही खास होने जा रहा है. दरअसल, यह महीना न सिर्फ कड़ाके की ठंड से राहत और वसंत के आगमन का संकेत देता है, बल्कि इस बार कई बड़े हिंदू त्योहार भी इस महीने में ही देखने को मिलेंगे. विशेष रूप से भगवान शिव के भक्तों के लिए यह महीना सबसे ज्यादा पावन होने वाला है, क्योंकि इस बार महाशिवरात्रि फरवरी में ही मनाई जाएगी.
प्रमुख त्यौहार और तिथियां
फरवरी 2026 की शुरुआत ही माघ पूर्णिमा (1 फरवरी) जैसे पवित्र दिन से हो रही है. जहां, हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व देखने को मिल रहा है. इसके बाद, महीने के दूसरे सप्ताह में यानी 13 फरवरी को विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा, जो कार्यों में सफलता दिलाने वाला माना जाता है.
फरवरी के महीने में है महाशिवरात्रि
इतना ही नहीं यह महीने भोलेनाथ के भक्तों के लिए सबसे खास और महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वो इसलिए क्योंकि महाशिवरात्रि का पावन पर्व 15 फरवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को होने वाला यह पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
ऐतिहासिक और राष्ट्रीय दिवस
धार्मिक पर्वों के अलावा, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, जो महाराष्ट्र समेत पूरे भारत के लिए सबसे बड़ा गौरव का दिन है. इसी दिन के आसपास चंद्रमा की स्थिति के मुताबिक, रमज़ान का पवित्र महीना भी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ महीने का अंत 27 फरवरी को आमलकी एकादशी और 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के साथ होगा, जो पूरे देशभर में सीवी रमन की याद में मनाया जाता है.
छुट्टियों को लेकर कैसा रहेगा महीना?
बात करें छुट्टियों के बारे में तो, फरवरी 2026 में रविवारों की संख्या चार है (1, 8, 15, और 22). इसके अलावा महाशिवरात्रि (15 फरवरी) रविवार को होने की वजह से कोई अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश नहीं मिलेगा, लेकिन शिवाजी जयंती (19 फरवरी) पर कई राज्यों में सरकारी छुट्टी देखने को मिलेगी.