India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, नई दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आगाज हो गया है। ITV नेटवर्क की चेयरपर्सन और द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक डॉ ऐश्वर्या पंडित शर्मा के संबोधन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
डॉ ऐश्वर्या पंडित शर्मा के संबोधन से कार्यक्रम का आगाज
ITV नेटवर्क की चेयरपर्सन और द संडे गार्जियन फाउंडेशन की निदेशक डॉ ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने कार्यक्रम की शुरूआत वाक्ताओं का स्वगात करते हुए किया। इसके बाद उन्होंने इस इवेंट को सपोर्ट करने के लिए प्रभा खेतान फाउंडेशन और सपोन्सर्स का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने फेस्टिवल ऑफ आइडियाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राजनेता, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और अपने क्षेत्र के जाने-माने दिग्गज इस दौरान अपने विचारों को साझा करेंगे।
कॉन्क्लेव में तमाम हस्तियां अपने विचारों को करेंगी साझा
बता दें कि इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करेंगे। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे।
Also Read:
- चांद पर ISRO और अशोक स्तंभ के निशान, जानें रोवर प्रज्ञान ने कैसे किया ये कारनामा
- ‘भारत चंद्रमा पर है…’, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर क्या बोली विदेशी मीडिया?