संबंधित खबरें
CM Yogi के जिस शहर में दबे मिल रहे हैं मंदिर, वहां राज करता था ये ताकतवर हिंदू राजा, सैनिकों से करवाया था ऐसा काम
जिसके लिए ईरान ने दिया था फांसी का हुक्म, राजीव गांधी ने कर दिया था बैन, 36 साल बाद भारत लौटी वो किताब
80 हजार नहीं… इतनी थी अतुल सुभाष की सैलरी, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस; मामले में आया नया मोड़
बढ़ेंगी Rahul Gandhi की मुश्किलें, ममता-केजरीवाल ने मिलकर लिखी ऐसी स्क्रिप्ट, INDIA Bloc से बाहर हो जाएगी कांग्रेस?
अतुल सुभाष जैसा एक और कांड…वीडियो बना शख्स ने किया सुसाइड, बीवी नहीं ये औरत बनी विलेन
अतुल की पत्नी निकिता का इस मुस्लिम शख्स से था संबंध? बेचारे सुभाष से उसी के खाते में पैसे मंगाकर करती थी ऐश! खुलासे के बाद दंग रह गए लोग
India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने 2024 को लेकर हरियाणा बीजेपी के तैयारियों पर अपने वीचार रखे।
यदि किसी नेता के उप्पर कोई आरोप है और वो बीजेपी में आ जाता है तो उसका आरोप धुल जाता है जैसे सवाल पर बिप्लब कुमार देव ने कहा कि ये स्वभावीक है बहुत लोग कहते हैं कि लोग बीजेपी में आकर शुद्ध हो जाते हैं। बीजेपी एक धारा है जिसमें कोई आता है तो निकल नहीं पाता है। ये नहीं कह सकते हैं कि ये गंगा जल है लेकिन इसमें पीएम मोदी हैं अमित शाह हैं अडवानी जी है बाजपेई जी थे। आज मैं गर्व करता हूं कि आज Article 370 नहीं है।
परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बात करते हुए बिप्लब कुमार देव ने कहा कि इतिहास उठा के देखा जाए तो परिवारवाद वाले लोग एक जगह सिमीत रह जाता है। हमें भारत को अपना परिवार बनाना चाहिए। जैसे नरेंद्र मोदी पूरे देश को परिवार मानते हैं।
कांग्रेस चाहती है कि राहुल VS मोदी हो जैसे सवाल पर बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 2019 में किया था वो हार गए अब जितना बार भी सामने करो वो जीत नहीं सकते क्योंकि ये भारत का इतिहास जिसे एक बार टेस्ट किया जाए वो हार जाए तो फिर नहीं जीत पाता।
राम मंदिर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम तो हमार पूरे सिस्टम में हैं इसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन लोग सफल नहीं हुए। 2024 जनवरी में हम सब अयोध्या उनका दर्शन करने जाएंगे। सिर्फ बीजेपी के लोग ही नहीं सब लोग जाएंगे। राम मंदिर पर वोट को लेकर उन्होंने कहा कि आज के लोग बहुत समझदार हैं आज लोग वोट काम पर देते हैं। । योजनाओं पर वोट दिया जाता है। लोग विकास पर वोट देते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.