(इंडिया न्यूज़, festival special train will run between Gorakhpur-Amritsar and Chhapra-Delhi from October): त्योहारों का सीजन आएगा है ऐसे में इंडियन रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। बता दें,गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (अप-डाउन) 14 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी। इसके साथ छपरा-दिल्ली-छपरा के बीच सप्ताह में दो बार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (अप-डाउन) 3 अक्टूबर 10 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी।
गोरखपुर-अमृतसर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 05005 फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 14 अक्टूबर शुक्रवार को गोरखपुर दोपहर से 2 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और उसी दिन रात्रि 12 बजकर 45 मिनट मुरादाबाद पहुंचेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे अमृतसर पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05006 फेस्टिवल स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 15 अक्टूबर शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और उसी दिन रात्रि में 9 बजकर 45 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी।
छपरा-दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 05315 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर सोमवार को छपरा से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। उसी दिन सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो बार सोमवार और गुरुवार को छपरा से चलेगी। दिल्ली-छपरा के बीच सप्ताह में दो बार चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 05315 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर मंगलवार को देहली जंक्शन से दोपहर 2 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 5 बजकर 10 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर में 1 बजकर 20 मिनट पर छपरा पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को छपरा से चलेगी.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.