इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Fifth Day of Winter Session : 29नवंबर से शुरू हुए संसद का शीतकालीन में हर रोज हंगामा देखने को मिल रहा है। जिससे सदन की कार्रवाई प्रभावित होती है। वहीं संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन भी हंगामे का दौर जारी है। कल जहां विपक्ष ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के लिए प्रदर्शन किया था।
वहीं आज इस प्रदर्शन के विरोध में आज भाजपा सांसदों ने भी नारेबाजी की। वहीं सत्तापक्ष के सांसदों के हाथों में मानसून सत्र में हुए हंगामे की तस्वीरें भी दिखाई दी। वहीं सांसदों का कहना है कि विपक्ष के सांसद सदन की कार्रवाई में गतिरोध उतपन्न कर रहे हैं। (Fifth Day of Winter Session)
#WATCH | Delhi: BJP Rajya Sabha MPs protest against the protesting Opposition over the suspension of 12 Rajya Sabha MPs for the winter Parliament, near the Gandhi statue pic.twitter.com/zngQpt1guj
— ANI (@ANI) December 3, 2021
मानसून सत्र के दौरान संसद में हुए हंगामे और मारपीट के कारण शीतकालीन सत्र की शुरूआत में ही 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। जिसका विरोध विपक्ष निलंबन के दिन से ही कर रहा है। व मांगा कर रहा है। कि इन सांसदों का निलंबन रद्द किया जाए।
लेकिन सदन के सभापति ने साफ कर दिया है कि बिना माफी के किसी भी सांसद के निलंबन को रद्द नहीं किया जाएगा। इन निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह, टीएमसी व शिवसेना के दो-दो, सीपीआई और सीपीएम के एक-एक शामिल हैं।
Also Read : Omicron’s Reproductive Rate a Concern महज 10 दिनों के अंदर 30 देशों में फैला ओमिक्रान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.