Finance Minister’s big statement in Karnataka (Karnataka assembly elections 2023): चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के प्रतिकूल पूर्वानुमानों के बीच कर्नाटक में भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण और राजनाथ सिंह पार्टी के प्रचार अभियान की अगुवाई करने के लिए बुधवार को कर्नाटक में हैं। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में रोजगार को लेकर बड़ी बात कही है वित्त मंत्री का कहना है कि राज्य में कुल मिलाकर 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

सरकार में जितने भी खाली स्थान हैं उन सब पर भर्ती

कर्नाटक में चल रहे प्रचार प्रसार के दौरान बीजेपी नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक में रहने वाले लोगों को लिए बड़ी सौगात देने की बात कही है बता दें सीतारमण का कहना है कि हम लोगों को डिजिटल स्किलिंग, डिजिटल ट्रेनिंग दे रहे हैं। भारत सरकार द्वारा सरकार में जितने भी खाली स्थान हैं उन सब पर भर्ती करने के लिए हर राज्य में कुल मिलाकर 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे। कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा।

ये भी पढ़ें – Karnataka: राहुल पर फर्जी केस डालकर उन्हें संसद से निकाल दिया गया, देश की जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी -प्रियंका गांधी