संबंधित खबरें
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Fire In Jind Pipe Factory घटना नरवाना रोड पर स्तिथ पाइप फैक्ट्री मे हुआ। देर रात ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से फैक्ट्री मे आग लग गयी। ये पाइप फैक्ट्री दो सगे भाइयो की बताई जा रही है। आग लगने के कारण फैक्ट्री मे रखा लाखो का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने से फैक्ट्री में तैयार पाइप व कच्चा माल जल गया। आग लगने का पता चलते ही जींद, जुलाना, उचाना व नरवाना से आई दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री मालिक को 70 लाख का नुकसान हुआ है।
गांव काकड़ोद निवासी रमेश ने नरवाना रोड पर किसान पाइप फैक्ट्री व उसके साथ ही उसके भाई सतीश ने प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई है। (Fire In Jind Pipe Factory) उनके फैक्ट्री परिसर में ही बिजली के दो ट्रांसफार्मर लगा हुए है। शनिवार रात को करीब एक बजे के पास ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हो गया है और उससे निकली चिंगारी प्लास्टिक के दाना बनाने वाली फैक्ट्री में जा गिरी और वहां पर रखे सामान ने आग पकड़ ली। आग लगते ही वहां पर सो रही लेबर ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग भड़कती गई।
आग लगने का पता चलते ही फैक्ट्री मालिक रमेश व सतीश मौके पर अपनी फैक्ट्री मे पहुंचे और उन्होंने इसके बारे में दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग तेजी से भड़क गए और देखते ही देखते सतीश के दाना बनाने की फैक्ट्री के बाद साथ लगती सतीश की पाइप फैक्ट्री में पहुंच गए। Fire In Jind Pipe Factory फैक्ट्री में आग लगने के चलते वहां से निकल रहे धुआं पास की कालोनियों में पहुंच गए और वहां पर मौजूद लोगों को काफी दिक्कत हुई। आग के भड़कते देखकर उचाना, नरवाना व जुलाना से गाड़ी मौके पर पहुंची और पूरी रात लगे रहने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री मालिक सतीश ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उनको करीब 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
Also Read : Coal Crisis Continues : कई गुना बढ़े कोयले का दाम, जानिए क्यों भारत-चीन में आया संकट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.