Fire In Leather Warehouse At Kolkata

इंडिया न्यूज, कोलकाता:

Fire In Leather Warehouse At Kolkata पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक जगह चमड़े के गोदाम में कल शाम से लगी आग अब तक नहीं बूझ पाई है। आग ने चमड़े के कारखाने को भी चपेट में ले लिया है। घटना राजधानी के तंगरा की है। दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं, पर आग शुरू हुए 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कारखाने व गोदाम में कई जगहों से आग की लपटें उठ रही हैं।

Read More: Fire in Mumbai Building दम घुटने से 7 की मौत, 18 अस्पताल में दाखिल, 6 बुजुर्गों की हालत गंभीर

दो कर्मी झुलसे, आसपास की इमारतें खाली करवाई गई

अधिकारिक जानकारी के अनुसार आग बुझाने में लगे दमकल विभाग के दो कर्मचारी झूलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। पास की एक इमारत में भी आग फैल गई और एहतियातन इमारत को खाली करा लिया गया है। इसके अलावा आसपास के मकान भी खाली करवा लिए गए हैं।

Read More: Burning Bus in Surat सूरत में चलती बस में लगी आग, AC का कंप्रेसर फटने से बस आग के गोले में तब्दील

पुलिस व प्रशासन किसी के अंदर होने या न होने से अब तक बेखबर

एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया तीन माहेर अली लेन पर चमड़े कारखाना है। कारखाने वाली इमारत में कल शाम करीब साढ़े छह बजे आग लगी थी और अब तक पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है, या नहीं। दमकल विभाग व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी लगातार मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook