इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo ) उत्तर प्रदेश से हरियाणा में आज दाखिल हो गई. ये यात्रा राज्य के पानीपत से रवना हुई है. पैदल चल रही इस यात्रा में राहुल को 6 बजे सुबह ही शामिल होना था लेकिन वो मां सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली चले गए थे. वापस आने के बाद सुबह 8 बजे ये यात्रा रवना हुई है.
इस यात्रा में राहुल के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान समेत सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
तय कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा गांव में शुरुआती बिंदु से 3 किमी दूर पानीपत में जीटी रोड पर सुबह 11 बजे रुकी. जिसके बाद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता सेक्टर 13/17 ग्राउंड में रैली की.
राहुल गांधी के नेतृत्व में देश भर में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. ऐसे में इस यात्रा का ये दूसरा चरण है. जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से हुई थी. पहले अपने तीन दिन की यूपी यात्रा के बाद आज ये यात्रा हरियाणा के पानीपत पहुंची. जहां पर इस यात्रा को जोरदार स्वागत हुआ. वही इस यात्रा में तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. कड़ाके की ठंड के बाद भी इस यात्रा में कांग्रेसियो का हुजूम देखने को मिला.
कांग्रेस की ये यात्रा कुल 3800 किमी की होनी है जिसमे से इस यात्रा ने करीब 3000 किमी की यात्रा को पूरा कर लिया है. भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की संख्या में समर्थकों का हुजूम देखने को मिला है. वही इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी का कहना है कि इसमें हम सभी गांव गली के तमाम लोगो से मिल रहें हैं.
कांग्रेस का कहना है इस यात्रा की सफलता ने बीजेपी की नींद उड़ा कर रख दी है. भारत जोड़ो यात्रा में हर वो व्यक्ति शामिल हो रहा है जो कि महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान है. कांग्रेस का कहना है कि लोग बीजेपी के कुशासन से परेशान है. देश की जनता के भीतर बीजपी के प्रति क्रोध भरा हुआ है. वही कांग्रेस ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला है.
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में पद यात्रा के बाद से पंजाब में जाएगी. आपको बता दें कि पंजाब में विधान सभा में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस की ये पहली बड़ी सभा है जो होने जा रही है. इस यात्रा को पंजाब से होते हुए 31 जनवरी तक कश्मीर तक जाना है. जहां पर इस यात्रा का समापन होगा.
ये भी पढ़ें- एक्टर सुनिल शेट्टी नें सीएम योगी से मांगी मदद, बोले ‘आप के प्रयास से बॉयकॉट ट्रेंड से मुक्त होगा बॉलीवुड’
India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel: हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…
जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…