होम / देश / सामने आई बहराइच एनकाउंटर की पहली तस्वीर, इस हालत में दिखे रामगोपाल की जान लेने वाले 'हैवान'

सामने आई बहराइच एनकाउंटर की पहली तस्वीर, इस हालत में दिखे रामगोपाल की जान लेने वाले 'हैवान'

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : October 17, 2024, 4:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सामने आई बहराइच एनकाउंटर की पहली तस्वीर, इस हालत में दिखे रामगोपाल की जान लेने वाले 'हैवान'

Bahraich Encounter News ( बहराइच के आरोपियों का हुआ एनकाउंटर)

India News (इंडिया न्यूज), Bahraich Encounter News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन वाले दिन महराजगंज स्थित महसी में हुई हिंसा के आरोपियों में से दो सरफराज और तालिब का पुलिस ने इनकाउंटर कर दिया है। इस बीच सरफराज की बहन रुखसार का बयान सामने आया है। जिसमें वो कहती हुई नजर आ रही है कि, मैं बहराइच के वानागंज की रहने वाली हूं। मेरा मायका महाराजगंज में है।

रविवार को वहां जो दंगा हुआ है उसमें एक युवक की हत्या हुई है। उसका इल्जाम मेरे पिता और भाइयों पर आया है। मेरे पिता का नाम अब्दुल हमीद और मेरे भाई का नाम सरफराज और फहीम है। उस दंगे के बाद 14 अक्टूबर को STF की टीम मेरे ससुराल वानागंज पहुंचीं और मेरे घर की तलाशी ली। जब उन्हें वहां कोई नहीं मिला तो वो मेरे पति ओसामा और देवर शाहिद को उठाकर ले जाती है। उसके बाद से उनलोगों का कोई अता पता नहीं चल रहा है। 

यूपी एसटीएफ पर लगाया ये आरोप 

इस मामले में सरफराज की बहन रुखसार आगे बताते हुए नजर आ रही है कि, कल (16 अक्टूबर, 2024) को मुझे मेरे गांव से पता चला कि, धर्मकांटे के पास से मेरे पापा और मेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ एक और लोग हैं। कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन उनका भी कुछ पता नहीं हैं। उनका कहीं कुछ दिखाया नहीं जा रहा है, न वो किसी थाने में हैं। कोई कुछ नहीं बता रहा है। मीडिया से भी कुछ जानकारी नहीं मिल रही है। हमको डर है कि उनका फर्जी इनकाउंटर दिखाकर उनकी हत्या कर दी जायेगी। मेरे पति ओसामा और देवर शाहिद की हत्या कर दी जायेगी।

कौन हैं दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देश, जानें भारत कौन से नंबर पर?

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की ये अपील

सरफराज की बहन इस वीडियो में ये अपील करते हुए नजर आ रही है कि माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से निवेदन हैं कि हमको डर है कि उनकी हत्या कर दी जाएगी। इसलिए उनकी सुरक्षा की अपील कर रही हूं। वहीं इस एनकाउंटर को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्रडर अमिताभ यश का भी बयान सामने आया है। जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, यह जानकारी प्राप्त हुई है कि एनकाउंटर हुआ है। जैसे ही आगे की जानकारी मिलेगी मैं साझा करूंगा। ये लोग नेपाल भागने की फिराक में थे, तभी एनकाउंटर हुआ है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले में 5 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Yogi के ‘सिंघमों’ ने ले लिया रामगोपाल की हत्या का बदला, मारे गए मुसलमान युवकों का ‘पाप’ सुन खौल जाएगा खून

Tags:

BahraichBahraich encounterBahraich NewsBahraich ViolenceCM YogiIndia newsindianewsPM ModiUP NewsUP Policeइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT