होम / Flight- Trains Delayed: कोहरे से दर्जनों विमान और ट्रेन रद्द, बिगड़ा संचालन

Flight- Trains Delayed: कोहरे से दर्जनों विमान और ट्रेन रद्द, बिगड़ा संचालन

Rajesh kumar • LAST UPDATED : January 16, 2024, 8:07 am IST
Flight- Trains Delayed: कोहरे से दर्जनों विमान और ट्रेन रद्द, बिगड़ा संचालन

India News (इंडिया न्यूज),Flight- Trains Delayed: कोहरे के कारण लखनऊ आने वाले विमानों और ट्रेनों का संचालन लगातार बिगड़ रहा है। उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण सोमवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इतना ही नहीं दो दर्जन से अधिक विमान देर से रवाना हुए।

फ्लाइटों की लेटलतीफी के कारण सोमवार देर शाम तक लखनऊ एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इंडिगो समेत अन्य एयरलाइंस यात्रियों को देरी की सही जानकारी तक नहीं दे पाईं। इसके चलते यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए। वहां उन्हें एक से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

सोमवार को उड़ानें रद्द

एआई 411 दिल्ली से लखनऊ 6ई 453 हैदराबाद से लखनऊ 6ई 6282 दिल्ली से लखनऊ 6ई 279 लखनऊ से अहमदाबाद 6ई 7928 लखनऊ से आगरा 6ई 2243 लखनऊ से दिल्ली 6ई 5222 लखनऊ से मुंबई 6ई 7741 लखनऊ से वाराणसी 6ई 7932 आगरा से लखनऊ 6ई 7739 वाराणसी से लखनऊ AI 412 लखनऊ से दिल्ली 6E 7935 लखनऊ से प्रयागराज IX 1785 लखनऊ से मुंबई AI 414 लखनऊ से दिल्ली 6E 7936 प्रयागराज से लखनऊ IX 784 दिल्ली से लखनऊ 6E 935 अहमदाबाद से लखनऊ AI 413 दिल्ली से लखनऊ

कोहरे के कारण ट्रेनों पर भी असर पड़ा

ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ रहा है। नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को सात घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस रात 9:17 बजे लखनऊ से रवाना हुई। यात्रियों ने पूरी रात बैठकर सफर किया और यह ट्रेन सोमवार दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंच सकी।

सोमवार को भी शताब्दी एक्सप्रेस शाम 7:40 बजे रवाना हुई. इसके अलावा गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 13 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12:30 घंटे, 01823 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-लखनऊ स्पेशल 6:30 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 19168 साबरमती एक्सप्रेस नौ घंटे, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 10 घंटे, 14864 मरुधर एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस चार घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस चार घंटे लेट रही।

बिहार की कई ट्रेनों का बदल जायेगा रूट

रेलवे समस्तीपुर मंडल में मेंटेनेंस का काम करेगा। इस कारण 19 जनवरी को 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी। वहीं 17 से 19 जनवरी तक 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 17 जनवरी को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 18 जनवरी को 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस, 17 जनवरी को 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 18 और 19 को 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस चलेगी। जनवरी। एक्सप्रेस इसी रूट से रवाना होगी। कई ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से चलेंगी।

Also Read:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT