संबंधित खबरें
दिल्ली की आतिशी सरकार हुई ठन-ठन गोपाल…केंद्र सरकार से मांगे इतने हजार करोड़, खुद के ही कर्मकारियों ने जताई आपत्ति
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने छोड़ा CM पद का मोह, बिहार में मच गया घमासान, अब नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में रखेंगे दिल पर पत्थर?
महाराष्ट्र CM पर सस्पेंस जारी! देवेंद्र फडणवीस के नाम को लेकर दुविधा में फंसी भाजपा… इस नेता ने बधाई सरदर्दी
पैरों से रगड़वाई नाक, जबरदस्ती पिलाई सिगरेट, छोटी उम्र में ही लड़कों ने दलित छात्र के साथ हैवानियत की सारी हदों को किया पार
वक्फ बिल को लंबा खींचकर राजनीतिक लाभ उठाना चाह रही विपक्ष? कर दिया ये डिमांड, अब आखिरी फैसला लेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
मामूली विवाद के बाद पति को आया इतना गुस्सा, पत्नी से जुड़ी हर प्यारी चीज को लगा दी आग, वायरल वीडियो में करने लगा फिर ये काम
India News (इंडिया न्यूज), Sell There 4 Year Old Daughter : ओडिशा के भुवनेश्वर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक 4 वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता ने ₹40,000 में बेच दिया। जिसे बाद में बडागडा पुलिस ने बचाया है। पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले आरोपी दंपत्ति और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी दंपत्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसने अपने चार वर्षीय बच्चे को पिपिली में एक अन्य निःसंतान दंपत्ति को बेच दिया था। बडागडा पुलिस स्टेशन प्रभारी तृप्ति रंजन नायक के अनुसार, दोनों बडागडा नीति सीमा के तहत दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बिक्री के 24 घंटे के भीतर ही बच्ची को छुड़ाया गया. बच्ची के मकान मालिक की सतर्कता के कारण यह संभव हो पाया, जिसने संदिग्ध गतिविधि की सूचना बडागडा पुलिस को दी थी। बच्ची के माता-पिता, दलाल और बच्ची को खरीदने वाले दंपत्ति समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार बच्चे के माता-पिता सुबोध शर्मा और उनकी पत्नी बडागाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत बडाटांगी साही में किराए के मकान में रह रहे थे। पिता बढ़ई का काम करते थे, जबकि मां ने दूसरी शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि बच्चा उनके पहले पति का था, जिसके कारण पारिवारिक विवाद चल रहा था। वहीं मकान मालिक सार्थक मोहंती ने अपने घर में असामान्य हलचल देखी और सीसीटीवी फुटेज देखी, जिससे उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने बातचीत सुनी और फिर बडागडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
घटना के प्रकाश में आने के बाद बडागडा पुलिस ने बच्चे को बचाया और जांच शुरू की। मध्यस्थों और बच्चे के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बडागडा पुलिस थाने की आईआईसी तृप्ति रंजन नायक ने बुधवार को बताया, “आज सुबह हमें सार्थक महादिक से सूचना मिली कि उनके घर में रहने वाले बिहार के एक दंपत्ति ने अपनी चार साल की बेटी को बेच दिया है। हमने मामला दर्ज कर लिया है, बच्ची को पिपली इलाके के एक गांव से छुड़ाया गया है।
छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।” बच्ची के माता-पिता ने बच्ची को बेचने की बात कबूल की है और बडागडा इलाके के दो बिचौलियों को भी आरोपी बनाया है, जिन्होंने कथित तौर पर अवैध लेनदेन में मदद की। मामले की आगे की जांच जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.