संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारत ने पाकिस्तान को एक बार लताड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान ने यूएन में फिर से कश्मीर का राग अलापा था। इस पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जारदारी को करारा जवाब दिया।
बिलावल ने बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। इसलिए विश्व व्यवस्था, शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षा परिषद कश्मीर मुद्दे पर अपने प्रस्तावों को लागू करे।
#WATCH via ANI Multimedia | “Hosting Osama Bin Laden” Jaishankar’s sharp response to Pakistan’s Bhutto after ‘Kashmir remark’ in UNhttps://t.co/y2vNCUi2ox
— ANI (@ANI) December 15, 2022
पाकिस्तान के इस कश्मीर राग से भारत भड़क गया। भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकी संगठन अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करता है और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करवा सकता है, उसे यूएन में ‘उपदेशक’ बनने की कोई जरूरत नहीं है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने 2001 में हुए संसद हमले को याद करते हुए, “18 साल पहले 13 दिसंबर को पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने दिल्ली में संसद पर हमला किया था। आतंकियों की इस फायरिंग में नौ लोगों की मौत हुई थी।”
इस दौरान विदेश मंत्री ने चीन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ दुनिया मिलकर आतंकवाद का मुकाबला कर रही है, वहीं इन गतिविधियों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने वालों बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है और उसे उचित ठहराने की कोशिश की जा रही है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ऐसा कहकर चीन की तरफ इशारा किया था। बता दें कि पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए भारत और अमेरिका कई बार यूनएन में प्रस्ताव ला चुके हैं। वहीँ, चीन इन प्रस्तावों पर अड़ंगा डालकर पाकिस्तान का पक्ष लेता रहा रहा है।
जयशंकर ने बुधवार (14 दिसंबर 2022) को यूएन में बोलते हुए कहा, “संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता इस समय की प्रमुख चुनौतियों पर हमारी प्रभावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है, फिर चाहे वह महामारी हो, जलवायु परिवर्तन हो या आतंकवाद की।” उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संशोधन का भी मुद्दा उठाया।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था। हिना ने कहा था कि पाकिस्तान में जारी आतंकी गतिविधियों में भारत शामिल है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.