Foreign Ministry On Indians At Ukraine

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Foreign Ministry On Indians At Ukraine विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पत्र लिखकर सभी सांसदों से यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के परिजनों की जानकारी साझा करने को कहा है। यूक्रेन और रूस के बीच जंग के चलते छात्रों समेत कई भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं और भारत में उनके परिवार चिंतित हैं। इसी को लेकर जयशंकर ने सांसदों से पीड़ित परिजनों की जानकारी विदेश मंत्रालय के दफ्तर से साझा करने को कहा है।

ई-मेल और व्हाट्सएप नंबर पर दें जानकारी

जयशंकर ने सांसदों को लिख पत्र में कहा है कि सभी लोग भरोसा रखें। उन्होंने कहा, यूक्रेन में जो भी लोग फंसे हैं उन सभी के परिवार वालों की सूचनाओं के साथ ही उनकी पूछताछ पर भी सरकार का पूरा फोकस है। विदेश मंत्रालय की टीम सभी पीड़ित परिवारों से लगातार संपर्क कर रही है। विदेश मंत्री ने एक ई-मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी इस अवसर पर साझा किया, जिस पर सभी सांसद पीड़ित परिवारों की जानकारी विदेश मंत्रालय के साथ साझा कर सकें।

यूक्रेन में सीमाओं पर फंसे लोगों में अधिकतर स्टूडेंट्स, जाएंगे चार मंत्री

एस जयशंकर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे लोगों में अधिकतर स्टूडेंट्स हैं। मेडिकल की पढ़ाई के लिए ये छात्र यूक्रेन गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने यूक्रेन की सीमाओं पर मौजूद देशों में अपने चार केंद्रीय मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू विशेष दूत के तौर पर वहां जाएंगे और वहां भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए उन देशों के संबंाित प्रतिनिधियों के साथ तालमेल करेंगे।

Also Read : Ukraine Conflict Indian Students Update : यूक्रेन में कर्नाटक के एक स्टूडेंट की मौत

Also Read : Ukraine Crisis Today Live Update : कनाडा और ईयू ने भी रूस के विमानों के लिए बंद किए सभी हवाई मार्ग व एयरपोर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook