संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
नई दिल्ली। Sharad Yadav Passes Away: वरिष्ठ नेता शरद यादव का बीते गुरुवार को इलाज के क्रम ने निधन हो गया है। दिल्ली स्थित उनके आवास पर अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया गया था। लेकिन कुछ समय के बाद उनकी बेटी शुभाषिणी शरद यादव की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि उनके पिता शरद यादव यादव इस दुनिया में नहीं रहे।
वरिष्ठ नेता शरद यादव की निधन के खबर के बाद उनके करीबी रहे, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, वर्तमान सीएम नीतीश कुमार, देश के पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन के खबर के उपरांत परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि “श्री शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं”
लालू प्रसाद यादव उनके काफी करीबी रहें हैं। उनका भी किडनी ट्रांसप्लाट के बाद सिंगापुर स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच उनको शरद यादव के निधन की खबर मिली। उन्होंने एक वीडियो संदेश में उनके साथ के राजनीतिक अनुभव का जिक्र किया है। उन्होने कहा है” बड़े भाई शरद यादव जी के निधन की खबर सुनकर काफी विचलित हुआ हूं, दुखी हूं, और काफी आधात लगा है। शरद यादव जी, दिवंगत मुलायम सिंह यादव जी, नीतीश कुमार के साथ हमलोगों ने मिलकर डॉ राममनोहर लोहिया के सानिध्य में राजनीति किया है, करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरद यादव महान समाजवादी नेता थे, स्पष्ठवादी थे, हमलोगों में कभी-कभार किसी बात को लेकर बहस भी हो जाती थी। हमलोगों को छोड़कर वो हमारे बीच से चले गए, हमारी भगवान से प्रार्थना है कि उनके दिवंगत आत्मा को शांति मिले।”
अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला। बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में।
शरद भाई…ऐसे अलविदा नही कहना था। भावपूर्ण श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/t17VHO24Rg
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 12, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.