संबंधित खबरें
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Former Congress President Navjot Sidhu’s Meeting : पंजाब कांग्रेंस को चुनाव में बेशक करारी हार मिली हो। लेकिन पार्टी कार्यकतार्ओं और नेताओं में एक बार फिर से जोश भरने को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कमान संभाल रखी है। बेशक अभी उनके पास प्रधानगी की कुर्सी तक नहीं हो। लेकिन पार्टी के पूर्व विधायकों एवं नेताओं से लगातार संपर्क साध रहे है।
वहीं पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सिद्धू की तरह एक्टिव नहीं दिखाई दे रहे है। सिद्धू एक के बाद एक कर कांग्रेसी नेताओं से मीटिंग का दौर शुरू कर चुके है। हालांकि कुछ कांग्रेंसी एवं विपक्षी दल सिद्धू की इन मीटिंगों पर तंज कसते हुए इसे पंजाब प्रधानगी की कुर्सी पाने की दौड़ बताने में लगे हुए है। लेकिन सिद्धू किसी के ब्यानों की परवाह नहीं करते हुए पार्टी नेताओं से अपने संपर्क को और मजबूत करने में जुटे हुए है।
सिद्धू ने कांग्रेंसी नेताओं से एक बार फिर से मीटिंग की है। इस मीटिंग की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। जिसमें सिद्धू के साथ पूर्व मंत्री ओपी सोनी, राजकुमार वेरका सहित कई अन्य कांग्रेंसी नेता खडे दिखाई दे रहे है। पहले मीटिंग वह कपूरथला में नवतेज चीमा के घर कर चुके हैं और दूसरी मीटिंग लुधियाना के. राकेश पांडे के घर पर कर चुके हैं। तीसरी मीटिंग में सिद्धू ने पटियाला में मालवा के कांग्रेस नेताओं को लंच पर बुलाया था। रविवार को सिद्धू ने यह मीटिंग कहां की इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है।
पूर्व कांग्रेंस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की लगातार हो रही मीटिंगों को लेकर कांग्रेंस के राजनैतिक गलियारों में चर्चा है। कई कांग्रेसी नेता अंदरखाते सिद्धू की इन मीटिंगों से खौफजदा है और इसे प्रधानगी की दौड के लिए लाबिंग मान कर चल रहे है। अगर पार्टी हाईकमान को •ाी सिद्धू की यह लाबिंग पंसद आ गई तो ऐसे मे ंप्रधान बनने की आस लगाए बैठे पंजाब के कई नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। लेकिन यह नेता इस बात को लेकर •ाी आश्वस्त है कि चुनाव में हार के बाद लिए गए इस्तीफें के बाद अब सिद्धू को दोबारा प्रधान बनाने की उम्मीद कम है।
विधानस•ाा चुनाव में अपनी दोनों सीटों से हारने के बाद पूर्व सीएम चरनजीत चन्नी सिद्धू की मीटिंगों में भी नजर नहीं आ रहे है। ऐसा लगता है कि चन्नी ने सिद्धू की मीटिंगो से दूरी बना रखी है। क्योंकि पंजाब में चुनाव में हार के बाद कई नेताओं ने हार का ठिकरा चन्नी के सिर फोडा था।
ऐसे में सिद्धू की मीटिंगों के दौर को लाबिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि चन्नी की भी हाईकमान में अच्छी पकड है। लेकिन अभी तक पार्टी हाईकमान ने प्रधान को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन कई नामों को हाईकमान के पास भेजे जाने की चचार्एं है। Former Congress President Navjot Sidhu’s Meeting
Read More : Stone Pelting Case On Bike Rally : केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद से देश में तनाव : सीएम अशोक गहलोत
Read Also : Harpal Cheema Attack On AAP : पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आम जनता के साथ फ्राड कर रही मोदी सरकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.