ADVERTISEMENT
होम / देश / Priyanka Gandhi को उन्हीं की भाषा में याद दिलाया गया 40 साल पुराना कांड, तिलमिलाकर बोलीं 'ये मेरे साथ मत करियो'

Priyanka Gandhi को उन्हीं की भाषा में याद दिलाया गया 40 साल पुराना कांड, तिलमिलाकर बोलीं 'ये मेरे साथ मत करियो'

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 21, 2024, 6:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Priyanka Gandhi को उन्हीं की भाषा में याद दिलाया गया 40 साल पुराना कांड, तिलमिलाकर बोलीं 'ये मेरे साथ मत करियो'

Priyanka Gandhi News: सिखों का नरसंहार और 1984

India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Gandhi News: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच काफी तल्खी देखने को मिली। मकर द्वार पर प्रियंका गांधी वाड्रा भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी को चेतावनी देते हुए सुनाई दीं, ‘मेरे साथ ऐसा मत करो…’ प्रियंका इस बात से नाराज थीं कि पूर्व आईएएस सारंगी ने उन्हें एक बैग दिया, जिस पर ‘सिखों का नरसंहार’ और ‘1984’ प्रमुखता से लिखा था। जो 1984 में हुए सिखों के नरसंहार का संदर्भ था, जिसके लिए तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को दोषी ठहराया गया था।

‘नरसंहार’ का संदेश

यह घटना उस समय हुई, जब दोनों सांसद लोकसभा में प्रवेश कर रहे थे। वीडियो से पता चलता है कि सारंगी ने पहले से ही प्रियंका को अचानक बैग सौंपने की योजना बनाई थी। वायनाड से कांग्रेस सांसद ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी से मिले ‘उपहार’ को स्वीकार किया और सारंगी को धन्यवाद भी दिया। लेकिन जब उन्होंने ‘नरसंहार’ का संदेश देखा, तो उन्होंने अपना रुख बदल दिया। उन्होंने सारंगी को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!

अपने बैग की वजह से चर्चा में प्रियंका

सारंगी ने प्रियंका को यह बैग ऐसे समय में दिया है, जब कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद फिलिस्तीन और बांग्लादेश पर संदेश लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं। भुवनेश्वर से भाजपा सांसद सारंगी ने संसद के गलियारे में प्रियंका गांधी को यह बैग दिया। सारंगी ने कांग्रेस नेता को यह बैग उस समय सौंपा, जब वह संसद के गलियारे से गुजर रही थीं। प्रियंका ने सारंगी से बैग लिया और आगे बढ़ गईं। भाजपा नेता ने कहा कि बैग पर ‘1984’ लिखा है। उन्होंने कहा कि यह भी एक मुद्दा है, जिसे कांग्रेस नेता को उठाना चाहिए, क्योंकि वह अपने बैग पर बयान दे रही हैं।

नहाने के बाद अगर करते हैं ये 5 काम तो बर्बाद हो जाएंगे आप! अभी जान लें वरना बाद में पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका

Tags:

1984Angry Priyanka Gandhi Videopriyanka gandhi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT