India News ( इंडिया न्यूज़ ) Vijay Mishra Sentenced to 15 Years: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को MP-MLA कोर्ट ने सिंगर से रेप मामले में 15 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक विजय मिश्रा पर एक लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, वाराणसी की रहने वाली गायिका ने साल 2020 में गोपीगंज कोतवाली में रेप केस दर्ज कराया था और पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गायिका का घर बुलाकर रेप किया था।
बता दें, विजय मिश्रा के बेटे और नाती को बरी कर दिया गया है। पीड़िता बेटे और नाती को बरी करने के कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट है और वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जाएगी। विजय मिश्रा के खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले विजय मिश्रा को आर्म्स एक्ट में 2 बार सजा हो चुकी है। भदोही कोर्ट ने पहली बार 17 अक्टूबर 2022 को 2 साल की सजा सुनाई थी और 10 हजार का जुर्माना लगाया था।
पीड़िता ने कहा, विधायक विजय मिश्रा ने साल 2014 में रेप के बाद उसे धमकी दी थी कि इस के बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार समेत सब मारे जाएंगे। इस वजह से वह कई साल तक चुप रही। लेकिन साल 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद विजय मिश्रा और दूसरे बाहुबलियों पर शिकंजा कसना शुरू हुआ तो पीड़िता ने भी साहस जुटाया और उसने विजय मिश्रा, उसके बेटे और पोते के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया था। तभी से पीड़िता ने सजा दिलवाले के लिए ठान लिया था।
ये भी पढ़ें – Mianwali Terror Attack: सेना ने मार गिराए 9 फिदायीन, 3 एयरक्राफ्ट और फ्यूल टैंकर तबाह
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…