India News (इंडिया न्यूज), Free Travel In UP Buses: लेकिन फायदा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केवल 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए हा ला रही है।  यूपी में रोडवेज बसों का टिकट नहीं लगेगा। महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। अब तक केवल बड़े त्योहार जैसे रक्षाबंधन पर ही सभी महिलाओं को फ्री यात्रा करने का मौका मिलता था। अब बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा करने का आदेश दिया गया है, जिसका भुगतान परिवहन निगम की प्रतिकार करेगी।

फ्री बस सेवा के लिए  करोड़ों का बजट

इस सुविधा के लिए बजट में 1 करोड़ रुपये का भुगतान करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही साल 2023-2024 के अनुपूरक बजट में परिवहन निगम के बड़े में नई बसें शामिल करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान लिया गया है।

बीजेपी ने किया था वादा

बता दें कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक संकल्प पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा देने का वादा किया था, जिसे पूरा करने लिए अब सरकार काम कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में करीब 85 हजार महिलाएं फ्री बस यात्रा को लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं अगर बात खर्च की करें तो परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 250 से 300 करोड़ रुपये तक का सालाना खर्च हो सकता है। इसके अलावा भी 100 करोड़ की ज्यादा व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें:-