Live
Search
Home > देश > Flights Cancelled: कश्मीर घाटी में भीषण बर्फबारी, खराब विजिबिलिटी के कारण कैंसिल हुई कई फ्लाइट्स; देखें लिस्ट

Flights Cancelled: कश्मीर घाटी में भीषण बर्फबारी, खराब विजिबिलिटी के कारण कैंसिल हुई कई फ्लाइट्स; देखें लिस्ट

Flights Cancelled: अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह से प्रभावित हुआ, क्योंकि कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी और खराब विजिबिलिटी के कारण सुबह की कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-27 10:23:48

Mobile Ads 1x1

Flights Cancelled: अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह से प्रभावित हुआ, क्योंकि कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी और खराब विजिबिलिटी के कारण सुबह की कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं.एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से एयरबेस पर असर पड़ा, इसलिए फ्लाइट कैंसिल की गई.

अधिकारियों की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह के लिए तय ये फ्लाइट्स 0805 बजे तक कैंसिल कर दी गईं:

  • इंडिगो (6E) फ्लाइट्स 6E5133 (दिल्ली-श्रीनगर) और 6E6854 (श्रीनगर-दिल्ली).
  • इंडिगो (6E) फ्लाइट्स 6E202 (मुंबई-श्रीनगर) और 6E203 (श्रीनगर-मुंबई).
  • इंडिगो (6E) फ्लाइट्स 6E6265 (अहमदाबाद-श्रीनगर) और 6E6266 (श्रीनगर-अहमदाबाद).
  • इंडिगो (6E) फ्लाइट्स 6E6497 (बेंगलुरु-श्रीनगर) और 6E262 (श्रीनगर-चंडीगढ़).
  • इंडिगो (6E) की फ्लाइट्स 6E6016 (दिल्ली-श्रीनगर) और 6E6780 (श्रीनगर-लेह).
  • इंडिगो (6E) की फ्लाइट्स 6E6757 (लेह-श्रीनगर) और 6E6757 (श्रीनगर-दिल्ली).
  • अकासा एयर (QP) की फ्लाइट्स QP1637 (मुंबई-श्रीनगर) और QP1638 (श्रीनगर-मुंबई).
  • अकासा एयर (QP) की फ्लाइट्स QP1802 (दिल्ली-श्रीनगर) और QP1803 (श्रीनगर-दिल्ली).

रनवे को साफ करने की कोशिशें जारी

अधिकारी ने कहा कि सभी कैंसलेशन खराब मौसम और श्रीनगर में बर्फबारी के कारण हुए. उन्होंने कहा कि रनवे को साफ करने की कोशिशें चल रही हैं, और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट की स्थिति, रीशेड्यूलिंग और यात्रा के दूसरे इंतज़ामों के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.

MORE NEWS