ADVERTISEMENT
होम / देश / गुजरात से लेकर असम तक…, महाकुंभ में हुए भगदड़ में कहां-कहां के श्रद्धालुओं ने गंवाई जान?

गुजरात से लेकर असम तक…, महाकुंभ में हुए भगदड़ में कहां-कहां के श्रद्धालुओं ने गंवाई जान?

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 29, 2025, 8:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गुजरात से लेकर असम तक…, महाकुंभ में हुए भगदड़ में कहां-कहां के श्रद्धालुओं ने गंवाई जान?

MahaKumbh 2025 Stampede

India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025 Stampede:डीआईजी कुंभ और मेलाधिकारी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बैरिकेडिंग टूटने की वजह से भगदड़ मची. इस घटना में 90 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से 30 की मौत हो गई. 60 घायल श्रद्धालुओं को प्रयागराज के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 24 घायलों को उनके परिजन ले गए हैं।

36 श्रद्धालुओं का चल रहा है इलाज

जबकि 36 श्रद्धालुओं का अभी इलाज चल रहा है। यह हादसा रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ। डीआईजी कुंभ ने महाकुंभ में देर रात मची भगदड़ की जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि बैरिकेडिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है।जिनमें से 25 की पहचान हो गई है और 5 अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वाले श्रद्धालुओं में चार कर्नाटक, एक गुजरात और एक असम का है। हालांकि घायलों को लेकर अभी कोई सूची जारी नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि 36 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि कुछ घायल श्रद्धालुओं को उनके परिजन ले गए हैं।

डीआईजी कुंभ और मेलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारी भीड़ के कारण बैरिकेडिंग टूट गई, जिसके बाद लोग एक-दूसरे को कुचलने लगे। इस भगदड़ के कारण 90 लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 स्थित अस्पताल भेजा गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी किया

मेला प्रशासन की ओर से डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि कुछ श्रद्धालु बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ना चाहते थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु सो रहे थे, जिन्हें भीड़ ने कुचल दिया। डीआईजी ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है।

दिल्ली के दंगल में ताल ठोंककर उतरे राहुल गांधी, PM मोदी और केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला

ट्रेन, प्लेन, सड़क सब बंद, प्रयागराज जा रहे 2.5 लाख वाहन फंसे, जानें अब पब्लिक ने कुंभ में जाने का निकाला कौन सा जुगाड़?

MP Highcourt का ऐतिहासिक फैसला: ससुर के घर पर नहीं रहेगा दामाद, 30 दिन में खाली करने का आदेश, जाने क्या है मामला

Tags:

MahaKumbh 2025 Stampede

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT