संबंधित खबरें
Pannus Threat For Maha Kumbh : 'इसे मार-मारकर भगाया जाएगा…' महंत रवींद्र पुरी ने दिया धमाकेदार बयान, खौफ में आ जाएगा खालिस्तानी पन्नू
शाह-मोदी का मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी, यहां भी मिली जबरदस्त मात, केजरीवाल तो आस-पास भी नहीं
फिर दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan 4: पिछला साल इसरो के लिए काफी अच्छा रहा। पहले चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च हुआ और फिर 23 अगस्त को बड़ी कामयाबी तब मिली जब यह चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरा। इसके साथ ही भारत दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया। इसरो इस कामयाबी से बेहद खुश है और अब आगे के मून मिशन पर काम कर रहा है। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने अगले चंद्र मिशन चंद्रयान-4 को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि चंद्रयान-4 उस जगह से चांद की चट्टानें लेकर आएगा, जहां चंद्रयान-3 उतरा था। यानी चंद्रयान-4 का लक्ष्य चांद की मिट्टी के नमूने लेकर धरती पर वापस लाना है।
बता दें कि, चंद्रयान-3 का रोवर और लैंडर चांद पर जिस जगह पर उतरा था, उस जगह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिव शक्ति प्वाइंट नाम दिया था। अब चंद्रयान-4 इसी जगह से चांद के नमूने लेकर आएगा। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में इसरो चीफ एस सोमनाथ ने अगले मून मिशन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में ऐसा हो जाना चाहिए। आपको बता दें कि हाल ही में चीन चांद से सैंपल लेकर धरती पर लौटा है, जिसमें मिट्टी और चट्टानों के कुछ टुकड़े हैं, जिसके बाद दुनियाभर के वैज्ञानिक उसे बधाई दे रहे हैं। अब भारत भी यही करने जा रहा है।
Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में ईसाई धर्म के शख्स को मौत की सजा, सोशल मीडिया पर डाली थी ये पोस्ट
एक इंटरव्यू के दौरान इसरो चीफ सोमनाथ से पूछा गया कि क्या सैंपल चांद पर उसी जगह से लाया जाएगा जहां शिवशक्ति प्वाइंट है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं इसे वहीं से लाना चाहूंगा. यह बहुत ही दिलचस्प जगह है, इसलिए हमें इसे वहीं से लाने की कोशिश करनी चाहिए… यह अब से कुछ सालों में होना है।” इसरो चीफ ने यह भी कहा कि चांद से सैंपल वापस लाना शुरुआती कदमों में से एक है, क्योंकि प्रोपल्शन की वापसी भी एक चुनौतीपूर्ण काम है, जिसमें सॉफ्टवेयर, कंट्रोल, गाइडेंस और ऐसी चीजें शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.