India News (इंडिया न्यूज),Petrol-Diesel Price Today: देशभर में आज यानी 10 सितंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के बदले हुए किमत सामने आ गए हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल के दामों में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार हमारे देश में ईंधन के दाम तय होते हैं। आईए जानते हैं देश भर के फ्यूल रेट्स।

हाल, चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का

  1. मुंबई: पेट्रोल (106.31 रुपये) और डीजल ( 94.27 रुपये लीटर)
  2. कोलकाता: पेट्रोल (106.03 रुपये) और डीजल (92.76 रुपये लीटर)
  3. चेन्नई: पेट्रोल (102.63 रुपये) और  डीजल (94.24 रुपये लीटर)
  4. नई दिल्ली:  पेट्रोल (96.72 रुपये) और डीजल (89.62 रुपये लीटर)

    इन शहरों में बदला पेट्रोल-डीजल का दाम

1.आगरा में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 96.32 रुपये हो गया। वहीं डीजल 12 पैसे महंगा होकर 96.32 रुपये लीटर बिक रहा ।

2.प्रयागराज की बात करें तो  पेट्रोल 65 पैसे सस्ता होकर 96.52 रुपये हो गया जबकि डीजल 63 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपये लीटर बिक रहा।

3.नोएडा में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ अब 96.92 रुपये मिल रहा। वहीं डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा।

4.जयपुर में पेट्रोल 40 पैसे महंगा हो गया जिसके कारण 108.48 रुपये मिल रहा, डीजल 36 पैसे महंगा होकर 93.72 रुपये लीटर बिक रहा।

5.अजमेर में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 108.36 रुपये हो गया जबकि डीजल 26 पैसे महंगा होकर 93.61 रुपये लीटर हो गया है।

6.पटना की बात करें तो  पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 107.54 रुपये, डीजल 28 पैसे महंगा होकर 94.32 रुपये लीटर बिक रहा।

यह भी पढ़ें:-