Rajeev Mehta: सीबीआई 26 साल से फरार चल रहे एक भगोड़े अपराधी को अमेरिका से वापस ले आई है। आरोपी राजीव मेहता अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में छिपा हुआ था। घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किए जाने के 25 साल बाद उसे भारत वापस लाया गया। मेहता ने बैंकों से कई लाख रुपये की धोखाधड़ी करता था। धोखाधड़ी की और फिर भारत से फरार हो गए।
बता दें कि साल 1999 में राजीव मेहता को भारतीय अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजीव मेहता है, जिसे विदेशी संस्था इंटरपोल की मदद से सीबीआई की टीम अमेरिका से भारत वापस लाने में सफल रही.
सीबीआई ने आरोपी राजीव मेहता के खिलाफ 16 जून 2000 को विशेष अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर कार्रवाई की थी और फिर उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। तभी से उसे भारत वापस लाने की तलाश की जा रही थी। लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान जांच एजेंसी सीबीआई इस पर तेजी से काम कर रही है. सभी कानूनी मुद्दे सुलझने के बाद इस भगोड़े आरोपी को भारत वापस लाया गया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उद्धव के गढ़ में ओवैसी की होगी एंट्री? इन 10 बड़ी सीटों पर चुनाव लड़ने का कर रहे प्लान
ये भी पढ़ें- West Bengal: शेख शाहजहां के आदमी फैला रहे दहशत, पीएम मोदी से मिल संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने सुनाई…