ADVERTISEMENT
होम / देश / G20 News: G20 शेरपा अमिताभ कांत ने G20 के आयोजन को लेकर दिया बयान, कहा- भारत ने G20 को 60 शहरों में आयोजित किया जबकि दूसरे देशों ने इसे अधिकतम 2 शहरों में आयोजित किया

G20 News: G20 शेरपा अमिताभ कांत ने G20 के आयोजन को लेकर दिया बयान, कहा- भारत ने G20 को 60 शहरों में आयोजित किया जबकि दूसरे देशों ने इसे अधिकतम 2 शहरों में आयोजित किया

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 8, 2023, 3:46 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

G20 News: G20 शेरपा अमिताभ कांत ने  G20 के आयोजन को लेकर दिया बयान, कहा- भारत ने G20 को 60 शहरों में आयोजित किया जबकि दूसरे देशों ने इसे अधिकतम 2 शहरों में आयोजित किया

G20 Summit

India News(इंडिया न्यूज),G20 News:  9-10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे। इसके अलावा यूरोपीय संघ भी इस सम्मेलन में शिरकत करेगा। जी20 के सदस्य देशों के अलावा 9 अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष बतौर अतिथि देश, बैठक में हिस्सा लेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन पर बात करते हुए  जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि “भारत ने महसूस किया कि हमें अपनी अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुंबकम’- दुनिया एक परिवार है की थीम के साथ शुरू करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और महत्वाकांक्षी होनी चाहिए। हम अपनी अध्यक्षता के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी और बहुत निर्णायक होने के उनके दृष्टिकोण पर खरे उतरे हैं।”

 

हमारे लिए दूसरी प्रमुख प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्यों को गति देना था-अमिताभ कांत

भारत के जी 20 अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि “हमारे लिए दूसरी प्रमुख प्राथमिकता सतत विकास लक्ष्यों को गति देना था क्योंकि 169 एसडीजी में से केवल 12 ही पटरी पर हैं और हम तय समय से काफी पीछे हैं। हम 2030 एक्शन पॉइंट के मध्य में हैं। लेकिन हम बहुत पीछे हैं, इसलिए एसडीजी में तेजी लाना, सीखने के परिणामों में सुधार, स्वस्थ परिणाम, पोषण – ये सभी भारत की अध्यक्षता के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे।”

भारत ने इसे 60 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित कीया

जी 20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि इस सम्मेलन में 29 विशेष आमंत्रित देशों और 11 अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया है। हमने इस अवसर का उपयोग करते हुए बैठकों को भारत के 60 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की। जब G 20 दूसरे देशों में आयोजित हुआ तो वह देश के अधिकतम 2 शहरों में आयोजित होता था लेकिन भारत ने इसे 60 शहरों में आयोजित किया

यह भी पढ़ें-G20 In Delhi: पीएम मोदी ने बदला सोशल मीडिया का कवर फोटो, भारत मंडपम की तस्वीर लगाई

Tags:

african unioneuropean councilG20G20 DelhiG20 Summitg20 summit newsIndia News in HindiJoe BidenLatest India News UpdatesPM Modipm modi joe biden meeting

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT