India News(इंडिया न्यूज),G20: सितंबर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के होटलों में ठहराए जाने वाले विदेशी मेहमानों को सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान तक निर्बाध लाने के लिए 31 रूट बनाए हैं। हर रूट के साथ एक इमरजेंसी रूट भी तैयार किया है। वहीं बात अगर दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों की करें तो, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आज यानी शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू कर रही है। सम्मेलन के दौरान ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों की दो पालियों में तैनाती होगी। दिल्ली ट्रैफिक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विदेशी मेहमान कुल 18 होटल में ठहरेंगे। इनमें से 16 दिल्ली व 2 गुरुग्राम में हैं। ली मेरेडियन व संग्रीला होटल में ठहरने वाले विदेशी मेहमानों के लिए एक रूट चिह्नित किया गया है।
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा और अन्य इंतजामों की समीक्षा किया। जहां अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि आतंकी, आणविक, जैविक, रासायनिक किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसके अलावा मेडिकल इमजरेंसी से निपटने के लिए भी केंद्र सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर रखे है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मेडिकल इमरजेंसी के लिए कुल डॉक्टरों की 80 टीमें और 130 एंबुलेंस की तैनाती भी की जाएगी। वहीं फायर ब्रिगेड की 66 गाड़ियां भी तैयार रखी गई हैं और उन्हें सम्मेलन स्थल पर तैनात किया जाएगा। सभी भागीदार देशों के लोगो और झंडे को लगाने के लिए 18 स्थानों का चयन कर लिया गया है और दो का जल्द ही चयन कर लिया जाएगा। बता दें कि, संबंधित देशों के साथ ही कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं समेत 43 ध्वज लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़े
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप)…
Shani Sadesati 2025: कुंभ राशि के बाद शनि नए साल 2025 में मीन राशि में…
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनावों में 235 विधानसभा सीटें जीतकर शानदार जीत…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Zika Virus: राजस्थान में पहली बार जीका वायरस के कारण एक…