संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News(इंडिया न्यूज),G20 Guest: भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन को लेकर विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है। जिसके लिए अलग-अलग केंद्रीय राज्य मंत्रियों को विदेशी मेहमानों के स्वागत की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
#WATCH | Minister of Economy of United Mexican States, Raquel Buenrostro Sánchez arrives in Delhi for the G20 Summit. pic.twitter.com/NbKAAW0DXu
— ANI (@ANI) September 7, 2023
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत शुक्रवार शाम 6.55 बजे राज्य मंत्री वीके सिंह करेंगे। वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत दोपहर 12:30 बजे राज्य मंत्री दर्शना जरदोश द्वारा किया जाएगा।
वहीं जानकारी ये सामने आ रही है कि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋिषि सुनक के भारत आने पर राज्य मंत्री अश्विनी चौबे उनका स्वागत करेंगे। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋिषि सुनक शुक्रवार यानी कल दोपहर 1:40 बजे एयरपोर्ट पहुचेंगे। जिनके स्वागत के लिए केंद्रीटय राज्य मंत्री अश्विनि चौबे उनका स्वागत करेंगे।
जी-20 सम्मेलन में चीन को लेकर कई सारी बातें सामने आई कि, आखिर चीन के राष्ट्रपति भारत क्यों नहीं ऐ रहे है। खैर, इन सब के बीच चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग का स्वागत शाम 7.45 बजे राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह हीं करेंगे, जबकि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जी-20 को लेकर खबर ये सामने आ रही है कि, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज शाम 6.15 बजे पहुंचेंगे और उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर करेंगे। वहीं जर्मनी और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष नौ सितंबर को पहुंचेंगे। जबकी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज सुबह आठ बजे पहुंचेंगे और उनका स्वागत राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.