India News(इंडिया न्यूज),G20 News:भारत में आज और कल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए तैयार बैठा है। आप इंडिया न्यूज के लाईव अपडेट से जान पा रहे होंगे कि, अब कितने देश के नेताओं का भारत में आगमन हो गया है वहीं उनके स्वागत में भारत सरकार ने किसी प्रकार की कमी नहीं कर रही। लेकिन इन सबके बीच भारतीय राजनीति में गर्माहट भी उसी प्रकार से है। जिसके बाद जी-20 सम्मेलन से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, नई दिल्ली में पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आजादी से पहले भी हुआ था, लेकिन वर्तमान सरकार में केवल विदेश मंत्री एस जयशंकर इसके महत्व को समझेंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम का तंज
जानकारी के लिए बता दें कि, जहां देश जी20 की तैयारी में लगा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि, 23 मार्च से 2 अप्रैल 1947 के बीच यहां ‘एशियाई संबंध सम्मेलन’ हुआ था, जिसमें 28 देशों ने हिस्सा लिया था। इस पर कई किताबें लिखी गई हैं। इसके साथ हीं उन्होंने कहा कि, मौजूदा सत्तारूढ़ पक्ष में केवल विदेश मंत्री इसके महत्व और प्रभाव को समझेंगे, भले ही वह वह आज इसे कमतर करके पेश करना चाहें। जी20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
जी-20 को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, यह लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाने के लिए किया जा रहा है। जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को भारत मंडपम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। इसके साथ हीं कांग्रेस ने जी20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्षों के नहीं आने पर गुरुवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी अनुपस्थिति कई सवाल खड़े करती है जिसका जयशंकर को जवाब देना चाहिए।
ये भी पढ़े