India News(इंडिया न्यूज), G20 News: 9-10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे। इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी G0-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनके दिल्ली पहुंचने पर देश के नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने उनका स्वागत किया। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत तमाम नेता दिल्ली पहुचे चुके हैं।

मोदी और बाइडेन की मुलाक़ात पर दुनिया की नज़र

जी20 बैठक से मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर भी पूरी दुनिया की निगाहें हैं। चीन और पाकिस्तान विशेष रूप से इस बात में रुचि रखते हैं कि वे किस बारे में बात करेंगे। वहीं इस चर्चा में दोनों देश चीन की बढ़ती दादगीरी और रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर विचार विमर्श करेंगे। यह मुलाकात भारत के लिए कूटनीति में ताकत हासिल करने का अच्छा मौका है।

यह देश होंगे शामिल

G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ सदस्य है।

यह भी पढ़े-

SHARE