ADVERTISEMENT
होम / देश / G20 Summit 2023: ऋषि सुनक ने दिखाई अपने संस्कारों की झलक, घुटनों पर बैठकर की शेख हसीना से बात, यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया

G20 Summit 2023: ऋषि सुनक ने दिखाई अपने संस्कारों की झलक, घुटनों पर बैठकर की शेख हसीना से बात, यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 11, 2023, 4:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

G20 Summit 2023: ऋषि सुनक ने दिखाई अपने संस्कारों की झलक, घुटनों पर बैठकर की शेख हसीना से बात, यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया

Rishi Sunak & Sheikh Hasina

India News (इंडिया न्यूज़) Rishi Sunak & Sheikh Hasina: दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का समापन 10 सितंबर को हुआ। इस बार भारत ने इसकी मेजबानी की। कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने भारत के इस आयोजन की प्रशंसा की। वहीं इस मेगा और ऐतिहासिक कार्यक्रम की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। देखा जाए तो जहां शनिवार को पूरा दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के नाम रहा वहीं रविवार के दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुर्खियों में छाए हुए थे।

सोशल मीडिया पर बने चर्चा का विषय

न्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक ऋषि सुनक ही छाए हैं, अक्षरधाम मंदिर में उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ उनका पूजा करना, राजघाट पर महात्मा गाँधी (बापू) को श्रद्धांजलि देना, बारिश से कलाई पर बंधी अपनी राखियों को बचाना, सब कुछ चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

ऋषि सुनक की इस बात पे फिदा हुए नेटीजन्स

तो वहीं उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अदभुत तरीके से आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। बता दें कि वो तस्वीरें उनकी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की हैं, जिनमें सुनक शेख हसीना से घुटनो पर बैठकर बात कर रहे हैं ।

यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया

दोनों की ली गई तस्वीरों ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का दिल जीत लिया है और लोग सुनक के लिए काफी अच्छे कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सुनक को संस्कारी कहा है तो किसी ने लिखा है कि ‘देश जो भी हो लेकिन भारत का रंग चढ़ ही जाता है।’

तो किसी ने लिखा कि ‘ऋषि सुनक एक सज्जन व्यक्ति हैं’ तो किसी ने लिखा कि ‘सच में बड़े आदमी का व्यवहार नहीं होता!’ तो किसी ने ये भी लिखा कि ‘ये सादगी और आदर की खूबसूरत तस्वीर है।’

सुनक ने जीता यूज़र्स का दिल

कुल मिलाकर ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। अपने आपको गर्व से हिंदू बोलने वाले ऋषि सुनक ने मोदी को आदर्श व्यक्तित्व का मालिक बताया।

 

Also Read:

Tags:

Hindi NewsIndiaIndia newsIndia News in HindiLatest India News Updateslatest newslatest news in hindirishi sunakSheikh HasinaSocial MediaUKदिल्ली समाचारबांग्लादेशब्रिटेनयूकेशेख हसीनासोशल मीडिया

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT