इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Galaxy S22 Series : सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S22 Series को भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को कंपनी ने लॉन्च किया था। वहीं यह फ़ोन आज से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसके अलावा Galaxy Tab S8 Series की पहली बिक्री भी आज से शुरू हो गई है। आइए जानते है इस सीरीज पर उपलब्ध कुछ ख़ास ऑफर्स के बारे में
Galaxy S22 सीरीज ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S22 और गैलेक्सी S22+ पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट चल रहा है वहीं इस फ़ोन को HDFC Bank से खरीदने पर 8000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 11,999 रुपये के गैलेक्सी बड्स 2 को स्मार्टफोन से साथ खरीदने पर आपको केवल 2,999 रुपये ही खर्च करने होंगे।
वहीं यदि आप गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही समय है। इस फ़ोन पर आपको 8000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट या बैंक कैशबैक मिल सकता है। वहीं 26,999 रुपये वाली गैलेक्सी वाच 4 स्मार्टवॉच को आप इस स्मार्टफोन के साथ केवल 2999 रुपये में खरीदा सकते है। ये ऑफर्स फ़िलहाल सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं। इसी प्रकार के ऑफर्स आपको Galaxy Tab S8 Series पर भी देखने को मिल रहे हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन में हमें 6.1-inch की FHD+ डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फ़ोन के सिक्योरिटी के इसमें अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ़ोन का प्राइमरी लेंस 50MP का है। इसके साथ फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 दो कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है जिसमे पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 25W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है। फोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्राइड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 मिलने वाली है। साथ ही इस डिवाइस में IP68 रेटिंग मिलती है।
Also Read : Samsung Galaxy Tab S8 Series लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सारी जानकारी
Galaxy S22 Plus Specificaitons
फ़ोन के स्पेसिफिकैटोन्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स एक समान ही हैं। फ़ोन में 6.6-inch की FHD+ डायनामिक अमोलेड 2X डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है । इसमें आई कम्फर्ट शील्ड जैसा शनदार फीचर भी दिया गया है। इसका कैमरा फीचर्स और RAM व स्टोरेज वेरिएंट Galaxy S22 के समान ही है। फ़ोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ डिस्प्ले मिलती है। साथ ही फ़ोन में S पेन का सपोर्ट मिलता है। फ़ोन में SuperAMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। टैच सैंपलिंग रेट की बात करे तो फ़ोन 240Hz की टैच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। साथ ही फ़ोन में IP68 रेटिंग दी गई है जो फ़ोन को वॉटर डैमेज से बचाती है।
फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 4nm का चिपसेट मौजूद है। हालांकि लॉन्च के दौरान कंपनी ने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया की फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होगा या कंपनी का इनहाउस प्रोसेसर मिलेगा। रिपोर्ट्स की मने तो इस फ़ोन में napdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर है। यह फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्राइड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है।
Also Read : Samsung Galaxy Tab S8 Series लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सारी जानकारी
कैमरा फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। साथ ही 108 MP का वाइड कैमरा है। इसके अलावा 10 MP के दो टेलीफोटो लेंस मिलते हैं। इसके अलावा फ़ोन में 3X ओर 10X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 100X स्पेस जूम का भी ऑप्शन मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में 40 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फ़ोन चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में आपको 8GB की RAM मिलने वाली है साथ ही 128GB की स्टोरेज है, दूसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज, तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलने वाली है फ़ोन के टॉप वेरिएंट में 12GB की RAm और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Samsung Galaxy S22 Ultra की कीमत $1,199 है जो भारतीय रुपये में लगभग 89,700 रुपये से शुरू होती है।
कीमत की बात करे तो स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 59,900 रुपये है। यह फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
Galaxy S22 Plus के बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 999 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 74,800 रुपये बनती है। इस फ़ोन के टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज भी उपलब्ध है।
Also Read : Samsung Galaxy F23 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री, RAM एक्सपेंशन जैसे फीचर्स से है लेस
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…