Gangrape In Bengluru After Friendship On Dating App
इंडिया न्यूज, बेंगलुरु:
Gangrape In Bengluru After Friendship On Dating App डेटिंग ऐप पर एक युवक से दोस्ती के बाद उसी युवक ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ अपनी नर्स दोस्त हवस का शिकार बना डाला। शर्मशार कर देने वाली यह वारदात कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है। कल ही पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर करवाई थी और बेंगलुरु पुलिस ने चारों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी दिल्ली के (accused from Delhi) हैं और चारों नेशनल लेवल तैराक हैं। पीड़िता 22 साल की है और वह एक निजी अस्पताल में नर्स है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चारों तैराक बेंगलुरु में ट्रेनिंग ले रहे थे।
पीड़िता ने बयां की पूरी वारदात
पीड़िता का कहना है कि चारों आरोपियों में से एक रजत से उसकी एक डेटिंग ऐप पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद मोबाइल पर दोनों की अक्सर बात होती रहती थी। युवती ने बताया कि रजन ने उसे 24 मार्च को एक होटल में डिनर पर बुलाया। जब वह होटल पहुंची तो वह उसे अपने रूम में ले गया, जहां उसके तीन साथी भी थे। जब युवती रजत के साथ कमरे में पहुंची तो चारों तैराकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी लगभग 20 से 25 वर्ष के हैं और रजत के अलावा तीन अन्य देव सरोहा, शिव राणा, और योगेश कुमार हैं। सभी दिल्ली के रहने वाले हैं।
पीड़िता बंगाल की रहने वाली, मारपीट भी की
रिपोर्टों के अनुसार पीड़िता पश्चिम बंगाल की है। उसने बताया कि गैंगरेप के बाद चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। नर्स ने कहा कि सुबह उसने अपने दोस्तों को कॉल किया। इसके बाद नर्स के दोस्त वहां पहुंचे और उसे ले गए। बाद में पीड़िता ने बेंगलुरु के संजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार मेडिकल परीक्षण में पीड़िता के साथ गैंरेप व मारपीट की पुष्टि हो गई है। पुलिस बताया कि रजत व शिव राणा बीते तीन महीने से शहर में रह रहे हैं। एक हफ्ता पहले ही दोस्त देव सरोहा और योगेश कुमार तैराकी सीखने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे।
Also Read : Gangrape with Girl in Chittorgarh चितौड़गढ़ में मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला आया सामने