संबंधित खबरें
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
समुद्र में चल रहा था भारतीय नौसेना का युद्ध अभ्यास, नाविकों ने बिना अनुमति किया ये काम, फिर मिली ऐसा सजा…नहीं भूल पाएंगी सात पुश्तें
'सपा के गुंडों ने किया बेटी का रेप…फिर मार डाला', रुला देगा पिता का र्ददनाक बयान, 'फूल' को वोट देने की कही थी बात
एग्जिट पोल के बाद Mahayuti में कुछ बड़ा होने वाला है, इन दो दिग्गजों ने बनाया ऐसा प्लान, हो गया लीक?
भारत के जिस राज्य में बसते हैं भोलेनाथ…वहां तबाह हो गईं 18 मशहूर जगहें, कर्ज में डूबी सरकार ने किस मजबूरी में उठाया ये कदम?
'मुझे बचा लो वो लोग मार देंगे', कुवैत में फंसी भारतीय महिला का दर्दनाक वीडियो, देखकर रो पड़े लोग, जानें क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज़), Adani Group: गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे बड़े धनकुबेर हैं, साथ ही दुनिया में धनकुबेरों की सूची में वो 12वें स्थान पर हैं। वहीं अडानी ग्रुप के द्वारा उनके नेतृत्व में भारी भरकम निवेश की योजना बनाई गई है। जिसके मुताबिक अडानी ग्रुप करीबन 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश वित्त वर्ष 2025 के दौरान करेगा। ग्रुप के अंतर्गत आने वाली सभी कंपनियां इस निवेश योजना को अप्रैल, 2024 से लेकर मार्च, 2025 के बीच लागू करेंगी। दरअसल, वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले यह रकम लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। इस योजना के तहत ग्रुप के द्वारा अधिकतर इन्वेस्टमेंट एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्यूएबल एनर्जी पर किया जाएगा। अडानी ग्रुप का अगला बड़ा लक्ष्य मुंबई हवाईअड्डा होने वाला है।
बता दें कि, वित्त वर्ष 2025 के लिए निवेश प्लान का लगभग 70 फीसदी हिस्सा रिन्यूएबल पावर और ग्रीन हाइड्रोजन पर खर्च किया जाएगा। बाकी एयरपोर्ट और पोर्ट बिजनेस पर निवेश का 30 प्रतिशत खर्च होगा। दरअसल, अडानी ग्रुप का दिसंबर तिमाही में एबिटा लगभग 63.6 फीसदी बढ़कर 78,823 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। अडानी ग्रुप ने यह बड़ी निवेश योजना बढ़ते हुए मुनाफे के दम पर बनाई है। सूत्रों के अनुसार, ग्रीन एनर्जी की दिशा में अडानी ग्रुप अगले 10 साल में करीब 70 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने वाला है। कंपनी की ओर से गुजरात के खावड़ा में विश्व का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पार्क बना रही है। वहीं यह प्लांट पेरिस शहर करीबन 5 गुना बड़े इलाके में फैला होगा। अडानी ग्रुप के पास फिलहाल नवी मुंबई समेत 14 एयरपोर्ट हैं।
ये भी पढ़े:- Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आई सामने, जानें देशभर में कच्चे तेल का हाल
बता दें कि, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपना बिजनेस कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर शुरू किया था। जिसके बाद एक समय पर अडानी दुनिया के दूसरे और एशिया महाद्वीप के सबसे अमीर व्यक्ति भी बन चुके हैं। वहीं अडानी ग्रुप का बिजनेस कारोबार पोर्ट, बिजली उत्पादन, एयरपोर्ट, माइनिंग, रिन्यूएबल, गैस, डाटा सेंटर, मीडिया और सीमेंट सेक्टर तक फैल चुका है। साथ ही विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सोलर पावर कंपनी, देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपेरटर के अलावा पोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्टर में भी अडानी ग्रुप नंबर वन बन चुकी है. गौतम अडानी की कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक भी है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.