ADVERTISEMENT
होम / देश / केरल की शाइजा को अपनी मूंछों से नहीं है शर्मिदगी, ब्रिटेन की हरनाम दाढ़ी मूंछों के साथ मॉडलिंग में कमा चुकी हैं नाम

केरल की शाइजा को अपनी मूंछों से नहीं है शर्मिदगी, ब्रिटेन की हरनाम दाढ़ी मूंछों के साथ मॉडलिंग में कमा चुकी हैं नाम

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : July 25, 2022, 3:18 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

केरल की शाइजा को अपनी मूंछों से नहीं है शर्मिदगी, ब्रिटेन की हरनाम दाढ़ी मूंछों के साथ मॉडलिंग में कमा चुकी हैं नाम

Girl with Thick Mustache

इंडिया न्यूज, Girl with Thick Mustache: आज के समय में लोग चेहरे की सुंदरता देखकर किसी पर भी फिदा हो जाते हैं। सामने से कोई खूबसूरत लड़की आती दिखाई दी नहीं कि लड़के का उस पर दिल आ जाता है। वहीं अगर कोई मोटी, चेहरे पर मूंछे और घनी भौहों वाली लड़की दिखाई देती है तो लड़के कुछ ना कुछ कमेंट कर देते हैं। उस समय लड़की पर क्या बीतती है ये कोई नहीं समझ सकता है।

लेकिन बता दें कि केरल और ब्रिटेन में इसके बिलकुल उलट है। क्योंकि इन जगहों पर इस तरह के कमेंट लड़कियों को अजीब नहीं लगते और न ही कोई फर्क पड़ता है। तो चलिए जानते हैं केरल-ब्रिटेन की उन महिलाओं के बारे में जिन्हें अपनी मूंछो से कोई शर्मिदगी नहीं महसूस होती है, बल्कि वो इसे अपनी पहचाने समझती हैं।

मुझे अपनी मूंछें बहुत पसंद हैं: शाइजा

केरल के कन्नूर जिले की शाइजा (35 वर्ष) का कहना है कि कोई उनकी मूंछों को लेकर अगर टिप्पणियां करता भी है तो उनको कोई परवाह नहीं है। उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मूंछों के साथ अपनी एक फोटो साझा की और एक नोट लिखकर कहा कि उन्हें अपनी मूंछें बहुत पसंद हैं। ”अब मैं इस मूंछ के बिना जीने की कल्पना नहीं कर सकती। मुझे फेस मास्क पहनने से नफरत थी। क्योंकि इसने कोविड महामारी के दौरान भी मेरे चेहरे को ढंक लिया था”। वो बताती हैं कि बहुत से लोग पूछते हैं आपके पास मूंछें क्यों हैं? उनका जवाब होता है कि मुझे यह पसंद है।

शाइजा ने हेल्थ से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना किया

कई लोगों ने शाइजा को मूंछें हटाने की कोशिश करने की सलाह दी। लेकिन, उन्होंने मना कर दिया। वे कहती हैं मुझे नहीं लगता कि मूंछें या कुछ और होने से मेरी सुंदरता प्रभावित होती है। शाइजा ने एक दशक से ज्यादा समय में हेल्थ से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना किया। पहले उन्होंने अपनी ब्रेस्ट में एक लंप को हटवाया फिर अपनी ओवरी में शिस्ट को बाहर करवाया। पांच साल पहले उन्होंने हिस्टरक्टॉमी की सर्जरी करवाई थी।

‘थ्रिडिंग करवाती हूं पर मूंछों पर ब्लेड नहीं लगाया’

शाइजा कहती हैं कि कई महिलाओं की तरह उसकी नाक के नीचे पहले हल्के बाल थे। शाइजा अक्सर अपनी आइब्रो के बालों को थ्रेड करके संवारती हैं। लेकिन वह कहती हैं कि उन्होंने कभी अपने ऊपरी होंठ के ऊपर के बाल हटाने के बारे में नहीं सोचा। लेकिन उसके बाल करीब 5 साल पहले अचानक से मोटी मूंछों में तब्दील होने लगे। शाइजा ने परवाह नहीं की। उन्होंने इसे मूंछ के रूप में रखने का फैसला किया।

बेटी में अपने जैसा एटीट्यूड लाने का कर रहीं हूं प्रयास: शाइजा

Girl with Thick Mustache

शाइजा का कहना है कि जब उनकी शादी हुई तो वह तमिलनाडु चली गईं जहां उन्हें अलग तरह की फ्रीडम महसूस हुई। अब शाइजा कहती हैं नई जगह पर न कोई मुझे जानने वाला था और न ही टोकने वाला। मैं रात को बड़े आराम घूम टहल सकती थी। अब मैं अपनी बेटी में अपने जैसा एटीट्यूड लाने का प्रयास कर रही हूं।

दाढ़ी-मूंछ से ऑक्वर्ड फील नहीं करती: ब्रिटेन की हरनाम

हरनाम कौर भारतीय मूल की महिला हैं और इंग्लैंड में रहती हैं। अपनी दाढ़ी मूंछ से हरनाम बिल्कुल आॅक्वर्ड फील नहीं करती। हरनाम विदेश में अपने ढंग से जीने वाली महिला के तौर पर मशहूर हो चुकी हैं। पंजाबी लड़की हरनाम के शरीर पर एक लड़के की तरह बाल निकलते हैं। हरनाम एक पेशेवर मॉडल होने बाद अब पॉजेटिव कैंपेनर बन चुकी हैं। लेकिन 10 साल की उम्र तक वह एक सामान्य लड़की की तरह जीवन बिता रही थीं।

2016 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम कमा चुकी हरनाम

हरनाम का नाम वर्ष 2016 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो चुका है। उनका नाम सबसे कम उम्र वाली दाढ़ी मूछों वाली महिला के तौर पर रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। बताया जाता है कि शुरूआत में वह अपने बढ़ते हुए बालों से बेहद परेशान हो गई। लेकिन बाद में उन्होंने बालों के साथ मॉडलिंग करने का फैसला लिया। 27 वर्ष की हरनाम अब बिलकुल सिख नजर आती हैं। कोई भी उन्हें देखकर कहेगा कि हरनाम एक सिख हैं।

दाढ़ी-मूंछों की वजह से दोस्तों ने बनाई दूरी: हरनाम

हरनाम जब स्कूल में थी तब 11 वर्ष की उम्र में ही उनके शरीर पर बाल निकलने शुरू हो गए थे। उनके चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ निकलनी शुरू हो गई। फिर धीरे-धीरे बाल छाती तक फैल गए। यह सब देखकर हरनाम और उसके घरवाले परेशान हो गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह सब अचानक से कैसे होने लगा। हरनाम के दोस्त उनसे दूरी बनाने लगे।

हरनाम को डॉक्टर से मिलने पर पता चला कि वह पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नामक एक बीमारी से पीड़ित हैं। इस मामले में डॉक्टरों का कहना होता है कि इस बीमारी में शरीर में हार्मोनल डिस्बेलेंस की वजह से हार्मोनल चेंज आते हैं। इसी कारण कभी-कभी महिलाओं के शरीर पर तेजी से बाल बढ़ने लगते हैं। हरनाम को भी बचपन से ही यह बीमारी हो गई थी।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT