Live
Search
Home > देश > पिता और भाई ने मारा डाला प्रेमी को, प्रेमिका ने लाश से कर ली शादी- जाने पूरा मामला

पिता और भाई ने मारा डाला प्रेमी को, प्रेमिका ने लाश से कर ली शादी- जाने पूरा मामला

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ऐसी वारदात हुई जहां लड़की के पिता और भाई ने युवकों को इसलिए मार डाला क्योंकि वे प्रेम संबंधों के खिलाफ थे. वहीं प्रेमिका ने हत्या के बाद प्रेमी के लाश से शादी कर ली.आइए जानतें हैं पूरा मामला.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: November 30, 2025 15:16:46 IST

 Maharashtra Crime News: नांदेड़ में एक प्रेमिका के अपने प्रेमी की हत्या के बाद उसकी लाश से शादी करने की दिल दहला देने वाली घटना हुई है. सक्षम देटे नामक युवक की हत्या लडकी के परिवार  और जीजा ने गुरुवार शाम को की थी. शुक्रवार को सक्षम का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

उससे पहले, लड़की  ने सक्षम से शादी करने का बड़ा फैसला लिया. और उसी के अनुसार प्रेमिका ने सक्षम की लाश पर हल्दी और सिन्दुर लगाकर शादी कर ली. प्रेमी ने कहा, मेरे पिता और मेरे भाई ने मेरे आशिक को मार डाला क्योंकि वह मेरे प्रेम संबंधों के खिलाफ थे, लेकिन वह हार गए, और मेरा प्रेमी मरकर जीत गया. लड़की ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की है.

शादी के खिलाफ थे घर वाले

यह घटना इतवारा पुलिस थाने  इलाके में हुई. युवक का नाम सक्षम देठे है और सक्षम की गर्लफ्रेंड के पिता और जीजा ने सक्षम को तीन बार गोली मारी और फिर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता गजानन मामिदवार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक सक्षम और प्रेमिका शादी करने वाले थे. आरोपी गजानन मामिदवार को यह जानकारी मिल गई थी. लेकिन, चूंकि प्रेमी और प्रेमिका अलग-अलग जाति के थे, इसलिए इस शादी का विरोध हो रहा था. गुस्से में आकर गजानन मामिदवार ने उन पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. इटावरा पुलिस में आरोपी पिता और दो भाइयों और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस 

 आंचल ने अपने प्रेमी के हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की है. आंचल ने कहा, “मेरे सक्षम ने मेरे प्यार को जीत लिया. वह मौत में भी जीत गया. मेरे पिता और भाई हार गए.” पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?