Goa Nightclub Incident: पिछले सप्ताह शनिवार-रविवार (6-7 दिसंबर) की मध्य रात्रि को गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि आग सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि नाइट क्लब में तमाम नियमों की अनदेखी की गई. इस बीच गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स (गौरव और सौरभ) फुकेत को भारत लाने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में फरार चल रहे लूथरा ब्रदर्स को फुकेत (थाईलैंड) में हिरासत में लिया गया है. दोनों भाइयों की जमानत याचिका दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लंबित है.
आरोपियों के पासपोर्ट निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से बुधवार को ही दोनों के पासपोर्ट निलंबित कर दिए गए हैं. इसके बाद थाईलैंड में मौजूद अधिकारियों ने उन्हें डिटेन कर लिया. बताया जा रहा है कि अब लूथरा ब्रदर्स को औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत वापस लाया जाएगा. सवाल उठ रहा है कि क्या लूथरा ब्रदर्स को भारत लाना आसान होगा? तो इसका जवाब हां है.
भारत-थाईलैंड के बीच हुई है प्रत्यर्पण संधि
गृह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2013 में भारत और थाईलैंड के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बैंकॉक यात्रा के दौरान प्रत्यर्पण संधि हुई थी. इस संधि में स्पष्ट है कि बैंकाक और भारत एक-दूसरे को क़ानूनी जानकारियां साझा करेंगे. इस संधि में यह भी प्रावधान है कि दोनों देश जरूरी सहयोग मुहैया कराएंगे. इसमें अपराधियों के प्रत्यर्पण में एक-दूसरे की मदद भी शामिल है. ऐसे में लूथरा ब्रदर्श को भारत का लाना बेहद आसान होगा, क्योंकि भारत-थाईलैंड में संधि के मुताबिक इसमें आर्थिक अपराध से संबंधित अभियुक्तों का प्रत्यर्पण भी शामिल है. यहां पर बता दें कि विश्व के 48 देशों से भारत की प्रत्यर्पण संधि हैं. इनमें पड़ोसी देश बांग्लादेश भी है. इसके अलावा भूटान और नेपाल भी इस संधि में शामिल हैं. इसके अतिरिक्त ब्रिटेन, अमेरिका, इजराइल, सऊदी अरब, रूस और तुर्की जैसे देश भी शामिल हैं.
गोवा के सभी रेस्तरां-नाइट क्लब की जांच जारी
यहां पर बता दें कि गोवा के नाइट क्लब में 6-7 दिसंबर, 2025 की मध्य रात्रि को हुए अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद कार्रवाई के कड़ी में गोवा पुलिस की ओर से अब तक नाइट क्लब के 5 मेंबरों और स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि इस अग्निकांड को लेकर जांच समिति बनाई गई है, जो जांच रिपोर्ट अगले 8 दिनों के अंदर दे देगी. वहीं, इस घटना के बाद राज्य के सभी रेस्तरां, बार और नाइट क्लब की जांच की जा रही है.