इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
वैश्विक बाजार में बढ़त के बीच आज घरेलू बाजार में सोने-चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार की सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव में 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 51,485 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत में 0.47 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 65,421 रुपये पर कारोबार कर रही है।
IBJA पर सोना चांदी के रेट्स
सोने की शुद्धता जानने का तरीका
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
घर बैठे जानें भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदा Twitter, हर शेयर के लिए 54 डॉलर में हुई डील
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube