Live
Search
Home > देश > Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के सरोवर में मुस्लिम शख्स ने नाक किया साफ, वजू करने का वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के सरोवर में मुस्लिम शख्स ने नाक किया साफ, वजू करने का वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Golden Temple Viral Video: X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोगों ने वज़ू करने की इस हरकत को सिखों के पवित्र स्थल का अपमान बताया और कहा कि वह नाक साफ कर रहा था और खुद को साफ कर रहा था.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-18 10:51:01

Mobile Ads 1x1

Golden Temple Viral Video: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर हरमंदिर साहिब से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक को पवित्र सरोअर (तालाब) के पानी से वजू (नमाज से पहले की जाने वाली सफाई) करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद ऑनलाइन और ऑफ़लाइन लोगों ने भी इस पर रिएक्शन दिए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत कई जगहों पर लोगों ने इस पर नाराजगी जताई. कुछ बड़े इन्फ्लुएंसर्स ने इसे सिखों के पवित्र स्थल का अपमान बताया. उनका कहना है कि युवक पानी में नाक साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे सरोवर का पानी गंदा हुआ.वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि युवक की मंशा गलत नहीं थी और वह भक्ति भाव से ऐसा कर रहा था, लेकिन उसे सिख मर्यादा की जानकारी नहीं थी।

आमतौर पर वजू बहते पानी में किया जाता है या वहां पानी निकलने की व्यवस्था होती है. जबकि गुरुद्वारों में मौजूद सरोअर का पानी स्थिर होता है, जिसका उपयोग केवल पवित्र स्नान के लिए किया जाता है. गुरुद्वारे में प्रवेश से पहले हाथ-पैर धोने के लिए अलग से बहते पानी की व्यवस्था होती है.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने क्या कहा? 

जब कुछ रिपोर्टरों ने इस मामले के बारे में पूछा तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मनन ने कहा, “हिंदू कम्युनिटी और जाहिर है सिख मर्यादा (कोड ऑफ़ कंडक्ट) जानते हैं, लेकिन दूसरे धर्मों के लोग कभी-कभी गलतियां कर देते हैं.” शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों के पवित्र स्थलों को मैनेज करती है.

ऐसे और भी वीडियो हैं जिनमें कहा जा रहा है कि वही आदमी दूसरे धर्मों के लोगों का स्वागत करने के लिए सिख धर्म की तारीफ कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब और सिख ग्रुप में यह विवाद तेज हो गया है.

वीडियो की जांच की जाएगी-कुलवंत सिंह मानन

कुलवंत सिंह मानन ने बताया कि वीडियो की जांच की जाएगी और पहले भी इस तरह के मामलों पर बैठकें हो चुकी हैं.

स्वर्ण मंदिर में लोगों के धार्मिक कोड का पालन न करने के ऐसे ही मामले सामने आए हैं. SGPC ने इस बात पर खास ध्यान दिया है कि लोग इस जगह को “टूरिस्ट स्पॉट” मान रहे हैं और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे हैं.

MORE NEWS

Home > देश > Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के सरोवर में मुस्लिम शख्स ने नाक किया साफ, वजू करने का वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के सरोवर में मुस्लिम शख्स ने नाक किया साफ, वजू करने का वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Golden Temple Viral Video: X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोगों ने वज़ू करने की इस हरकत को सिखों के पवित्र स्थल का अपमान बताया और कहा कि वह नाक साफ कर रहा था और खुद को साफ कर रहा था.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-18 10:51:01

Mobile Ads 1x1

Golden Temple Viral Video: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर हरमंदिर साहिब से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक को पवित्र सरोअर (तालाब) के पानी से वजू (नमाज से पहले की जाने वाली सफाई) करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद ऑनलाइन और ऑफ़लाइन लोगों ने भी इस पर रिएक्शन दिए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत कई जगहों पर लोगों ने इस पर नाराजगी जताई. कुछ बड़े इन्फ्लुएंसर्स ने इसे सिखों के पवित्र स्थल का अपमान बताया. उनका कहना है कि युवक पानी में नाक साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे सरोवर का पानी गंदा हुआ.वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि युवक की मंशा गलत नहीं थी और वह भक्ति भाव से ऐसा कर रहा था, लेकिन उसे सिख मर्यादा की जानकारी नहीं थी।

आमतौर पर वजू बहते पानी में किया जाता है या वहां पानी निकलने की व्यवस्था होती है. जबकि गुरुद्वारों में मौजूद सरोअर का पानी स्थिर होता है, जिसका उपयोग केवल पवित्र स्नान के लिए किया जाता है. गुरुद्वारे में प्रवेश से पहले हाथ-पैर धोने के लिए अलग से बहते पानी की व्यवस्था होती है.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने क्या कहा? 

जब कुछ रिपोर्टरों ने इस मामले के बारे में पूछा तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चीफ सेक्रेटरी कुलवंत सिंह मनन ने कहा, “हिंदू कम्युनिटी और जाहिर है सिख मर्यादा (कोड ऑफ़ कंडक्ट) जानते हैं, लेकिन दूसरे धर्मों के लोग कभी-कभी गलतियां कर देते हैं.” शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों के पवित्र स्थलों को मैनेज करती है.

ऐसे और भी वीडियो हैं जिनमें कहा जा रहा है कि वही आदमी दूसरे धर्मों के लोगों का स्वागत करने के लिए सिख धर्म की तारीफ कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब और सिख ग्रुप में यह विवाद तेज हो गया है.

वीडियो की जांच की जाएगी-कुलवंत सिंह मानन

कुलवंत सिंह मानन ने बताया कि वीडियो की जांच की जाएगी और पहले भी इस तरह के मामलों पर बैठकें हो चुकी हैं.

स्वर्ण मंदिर में लोगों के धार्मिक कोड का पालन न करने के ऐसे ही मामले सामने आए हैं. SGPC ने इस बात पर खास ध्यान दिया है कि लोग इस जगह को “टूरिस्ट स्पॉट” मान रहे हैं और सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे हैं.

MORE NEWS