Government Giving 25% Rebate
स्क्रैपेज पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही रोड टैक्स में 25% की छूट
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार स्क्रेपेज पॉलिसी लेकर आई है। इसके तहत यदि आपका वाहन 15-20 साल पुराना है तो आप इसे स्क्रेपेज में देकर नए वाहन के रोड tax में 25 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि स्क्रैपिंग के लिए प्रोत्साहन के रूप में, वाहन मालिकों को स्क्रैप करने वाली एजेंसी से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसके आधार पर नए वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में छूट दी जाएगी।
सरकार ने बताया कि गैर-परिवहन निजी वाहनों के लिए 25 प्रतिशत तक और परिवहन या वाणिज्यिक वाहनों के लिए 15 प्रतिशत तक की छूट ही मिलेगी। यह रियायत ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए आठ साल तक रहेगी और गैर-ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए 15 साल तक के लिए उपलब्ध होगी।
हाल ही में सरकार ने कबाड़ में देने वाले पुराने वाहनों पर लगने वाले नए शुल्क की जानकारी दी है। 2022 में पहली अप्रैल से 15 साल से ज्यादा पुराने बाइक, कार या बस के री-रजिस्ट्रेशन के लिए आठ गुना ज्यादा शुल्क का भुगतान करना होगा।
5 साल से ज्यादा पुराने दोपहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन लिए 300 रुपए के जगह 1,000 रुपए का शुल्क देना होगा और अगर 15 साल से ज्यादा पुरानी कार चलाते हैं तो अब रजिस्ट्रेशन के लिए 5,000 रुपए का बड़ा शुल्क देना होगा। सार्वजनिक और वाणिज्यिक वाहनों जो कि 15 साल पुराने होगें जैसे ट्रक या बस उनके फिटनेस प्रमाणपत्र के जांच पर भी वर्तमान की तुलना आठ गुना अधिक खर्च करना होगा। इन वाहनों के लिए नवीनीकरण शुल्क 10,000 रुपए से लेकर 12,500 रुपए के बीच तय किया गया है।
बाइक और कारों के लिए अब पंजीकरण का नवीनीकरण अधिक महंगा होगा। ऐसे दोपहिया वाहनों के लिए 10,000 रुपए और चौपहिया वाहनों के 40,000 का नवीनीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। 50 रुपए प्रतिदिन जुर्माना बढ़ता जाएगा अगर मालिक पुराने वाहनों के पंजीकरण समय पर नहीं कराता है।
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…