होम / देश / सरकार का बड़ा फैसला, अब दफ्तरों में काम करने वाले Single Father को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

सरकार का बड़ा फैसला, अब दफ्तरों में काम करने वाले Single Father को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 14, 2022, 11:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सरकार का बड़ा फैसला, अब दफ्तरों में काम करने वाले Single Father को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी गई। इसके अनुसार अब एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी को भी दो साल की बाल देखभाल छुट्टी की अनुमति होगी। यह नियम हरियाणा सिविल सेवा (अवकाश) संशोधन नियम, 2022 कहे जाएंगे और सरकारी गजट में इनके प्रकाशन की तिथि से लागू हो जाएंगे।

 

हरियाणा सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 2016 के नियम 46 में संशोधन कर भारत सरकार की तर्ज पर महिला सरकारी कर्मचारियों के अलावा एकल पुरूष सरकारी कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव की स्वीकृति दी गई है। नियम 46, उप-नियम (1) के स्थान पर निम्नलिखित उपनियम – चाइल्ड केयर लीव केवल 18 वर्ष की आयु तक के अपने दो बड़े जीवित बालकों की देखभाल के लिए संपूर्ण सेवाकाल के दौरान अधिकतम दो साल (यानी 730 दिन) की अवधि के लिए स्वीकार्य होगा। परंतु इस 730 दिनों की अवधि में एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने से पूर्व किसी राज्य सरकार या भारत सरकार के अधीन काम करने के दौरान महिला सरकारी कर्मचारी द्वारा उन्हीं दो बड़े बालकों की माता के रूप में ली गई चाइल्ड केयर लीव, यदि कोई हो, शामिल है, प्रतिस्थापित किया जाएगा।

इसके अलावा 18 वर्ष से कम आयु की शर्त दिव्यागं बालकों पर लागू नहीं होगी, यदि सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए अश्क्तता प्रमाण पत्र के अनुसार अश्क्तता 60 प्रतिशत से अधिक है और दिव्यांग बच्चा पूरी तरह से महिला या पुरुष सरकारी कर्मचारी पर निर्भर है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT