Grenade Attack In Jammu And Kashmir
इंडिया न्यूज़, जम्मू-कश्मीर :
Grenade Attack In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका। गनीमत रही कि ग्रेनेड निशाने पर न फटकर सुरक्षाबलों से कुछ दूर जाकर फटा। घटना में दो दुकानों को नुकसान होने की खबर है। हालांकि, किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के तुरंत बाद ही हमलावर लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग गए जबकि सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।
हमलावरों की तलाश जारी
वहीं इस घटना पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ख्वाजा बाजार में आतंकवादियों ने Police और CRPF की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड फटते ही बाजार में चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हमलावर भी भीड़ का फायदा उठाते हुए वहां से भगने में सफल रहे।
हालांकि इसकी सूचना मिलते ही वहां एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल कुछ ही समय में पहुंच गया और पुरे इलाके को घेर लिया । फ़िलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है। इससे पहले 11 फरवरी को, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के निशात पार्क में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंकने के बाद चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और एक शहीद हो गया था।
Connect With Us:- Twitter Facebook