होम / देश / GST Council Meeting Tomorrow जीएसटी दरों में बदलाव की संभावना

GST Council Meeting Tomorrow जीएसटी दरों में बदलाव की संभावना

BY: Rakesh Banwal • LAST UPDATED : December 30, 2021, 4:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

GST Council Meeting Tomorrow जीएसटी दरों में बदलाव की संभावना

GST Council Meeting Tomorrow जीएसटी दरों में बदलाव की संभावना

GST Council Meeting Tomorrow जीएसटी दरों में बदलाव की संभावना

 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

GST Council Meeting Tomorrow: कल 31 दिसम्बर को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है। इस मीटिंग की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक 30 दिसंबर को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली निर्मला सीतारमण की बजट पूर्व बैठक का विस्तार होगी।

घट सकती हैं जीएसटी दरें GST rates may come down

GST Council Meeting Tomorrow: बैठक में जीएसटी दरें घटाने समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श होना संभव है। बता दें कि पिछले लंबे समय से कई राज्य मांग कर रहे हैं कि जीएसटी की 12% व 18% दरों का विलय कर एक दर बनाई जाए। मंत्री दल ने अपनी रिपोर्ट में दरें घटाने को लेकर मांग की है। वहीं पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने कपड़ा क्षेत्र पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर एतराज जताया है।

एक जनवरी से मंहगे हो जाएंगे कपड़े और जूते Clothes and shoes will become expensive from January 1

GST Council Meeting Tomorrow: भारत सरकार ने रेडीमेड कपड़े और फुटवेयर पर अतिरिक्त सात प्रतिशत जीएसटी लगाने की घोषणा करने के बाद जाहिर है कि 1 जनवरी से यह उत्पाद महंगे हो जाएंगे। राज्यों ने इसी को लेकर और जीएसटी दरों को बढ़ाने की अपनी प्रस्तावित योजना को वापस लेने का आग्रह किया है।

4 स्लैब में लगता है जीएसटी GST is applicable in 4 slabs

GST Council Meeting Tomorrow: बता दें कि अभी जीएसटी 4 स्लैब में लगाया जाता है। इनमें 5, 12, 18 और 28% है। जरूरी वस्तुओं जीएसटी से छूट रहती है, या उन पर कम स्लैब के टैक्स लगाया जाता है। लग्जरी वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स लगाया जाता है। इसके अलावा कुछ सेस का भी प्रावधान है। राज्यों की ओर से 12 और 18% के स्लैब को मिला देने और राजस्व पर इसका प्रभाव हटाने के लिए कुछ वस्तुओं को छूट की कैटेगरी से बाहर निकालने की मांग की गई है।

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT